80 हजार पेंशनधारियों ने दिये आधार नंबर

बिहारशरीफ : सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन का लाभ लेने वाले लाभुकों का इन दिनों डाटा तैयार किया जा रहा है. ताकि सभी डाटा को ऑनलाइन करके गलत लोगों को पेंशन लेने से रोका जा सके. जिले में दो लाख 19 हजार पेंशनधारी है. सभी पेंशनधारियों का डाटाबेस एक माह से तैयार किया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 6:47 AM

बिहारशरीफ : सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन का लाभ लेने वाले लाभुकों का इन दिनों डाटा तैयार किया जा रहा है. ताकि सभी डाटा को ऑनलाइन करके गलत लोगों को पेंशन लेने से रोका जा सके. जिले में दो लाख 19 हजार पेंशनधारी है. सभी पेंशनधारियों का डाटाबेस एक माह से तैयार किया जा रहा है. अभी तक एक लाख 41 हजार पेंशनधारियो का ही डाटा तैयार हो सका है. जबकि 80 हजार लाभुकों का डाटा बनने का कार्य अधूरा है. वैसे लाभुकों नेे अब तक आधार नंबर व बैंक खाता समेत आवश्यक कागज जमा नहीं की गयी.

छह जून तक कागज जमा नहीं करनेवालों को नुकसान : अब तक कागज जमा नहीं करने वाले लाभुकों को छह जून तक का समय दिया गया है. उक्त अवधि तक आधार नंबर, बैंंक खाता संख्या व अन्य कागज जमा नहीं करने वाले लाभुकों को पेंशन मिलना स्वत: बंद हो जायेगी.
पंचायत सचिव के यहां जमा कराएं कागजात : सामाजिक सुरक्षा का पेंशन लेने वाले लाभुकों को विभाग द्वारा सूचना दिया गया है कि नियमों का पालन करते हुए आधार कार्ड,बैंक खाता संबंधित पंचायत के सचिव के पास जमा कराये, नहीं तो पेंशन के रुपये मिलने पर ग्रहण लग सकता है. वैसे लाभुक जो नि:शक्त है और अभी तक खाता नहीं खुला है वे माता-पिता के खाता खुलवा कर छाया प्रति जमा करें.

Next Article

Exit mobile version