छोटी कुमारी की जमानत अरजी दाखिल की गयी
बिहारशरीफ : व्यवहार न्यायालय के पाक्सो स्पेशल कोर्ट में आरोपित सुलेखा,राधा,टुसी देवी व छोटी कुमारी के वकील संजय कुमार ने छोटी कुमारी की जमानत अरजी दाखिल की. पूर्व में भी इस मामले के आरोपित सह छोटी कुमारी के पति संदीप सुमन उर्फ पुष्पांजय की जमानत अरजी खारिज हो चुकी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In […]
बिहारशरीफ : व्यवहार न्यायालय के पाक्सो स्पेशल कोर्ट में आरोपित सुलेखा,राधा,टुसी देवी व छोटी कुमारी के वकील संजय कुमार ने छोटी कुमारी की जमानत अरजी दाखिल की. पूर्व में भी इस मामले के आरोपित सह छोटी कुमारी के पति संदीप सुमन उर्फ पुष्पांजय की जमानत अरजी खारिज हो चुकी है.
अरजी में आरोपिता छोटी कुमारी के पीड़िता के सािा घटनास्थल तक न जाने,न ही घटा के दौरान उपस्थित रहने और ना ही घटना के बाद उससे कोई संपर्क होने को मुख्य बिंदु बनाया गया है. साथ में छोटी कुमारी 18 वर्ष से कम तथा नाबालिग के साथ एक छोटी बच्ची के मां होने को भी आधार बनाया गया हे, जबकि कोर्ट पहले दायर छोटी के नाबालिग की अरजी को खारिज कर चुकी है.