ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत

नाराज लोगों ने एनएच 31 को जाम कर घंटों किया हंगामा बिहारशरीफ : एनएच 31 पर भागनबिगहा थाना क्षेत्र के पचासा गांव के समीप सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. मृतक अपने घर से पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 4:18 AM

नाराज लोगों ने एनएच 31 को जाम कर घंटों किया हंगामा

बिहारशरीफ : एनएच 31 पर भागनबिगहा थाना क्षेत्र के पचासा गांव के समीप सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. मृतक अपने घर से पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया. घटना से नाराज लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. बताया जाता है कि अमरपुर गांव निवासी अरूण यादव पेट्रोल लाने के लिए घर से निकला था. पेट्रोल पंप जाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया. इस हादसे में अरूण यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर घंटों बवाल मचाया.
सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. स्थानीय पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नाराज लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया. जाम से एनएच 31 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम में फंस कर लोग काफी परेशान दिखे. स्थानीय लोगों ने ट्रक के ड्राइवर व खलासी को पकड़ कर जम कर पिटाई की और इसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version