विधायक राजबल्लभ के खिलाफ चार्जशीट, आरोप गठित

बिहारशरीफ : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले के आरोपित विधायक राजबल्लभ के खिलाफ सोमवार को चार्जशीट दाखिल किया गया. जिला न्यायालय के पाक्सो स्पेशल प्रथम एडीजे शशिभूषण प्रसाद सिंह ने मामले की सुनवाई की. राजबल्लभ के वकील कमलेश कुमार ने सीआरपीसी की धारा 172 के तहत आरोप पत्र सौंपे जाने की अर्जी कोर्ट में दाखिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 6:30 AM

बिहारशरीफ : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले के आरोपित विधायक राजबल्लभ के खिलाफ सोमवार को चार्जशीट दाखिल किया गया. जिला न्यायालय के पाक्सो स्पेशल प्रथम एडीजे शशिभूषण प्रसाद सिंह ने मामले की सुनवाई की. राजबल्लभ के वकील कमलेश कुमार ने सीआरपीसी की धारा 172 के तहत आरोप पत्र सौंपे जाने की अर्जी कोर्ट में दाखिल की.

आरोप गठन के साथ ही ट्रायल की अगली तिथि 20 जून तय की गयी. सुनवाई के दौरान आरोपित विधायक राजबल्लभ सहित सुलेखा देवी, राधा देवी, टुसी देवी, छोटी कुमारी व संदीप सुमन उर्फ पुष्पांजय उपस्थित थे.