केशोपुर पैक्स में वित्तीय अनियमितता की शिकायत

एकंगरसराय (नालंदा) : प्रखंड के केशोपुर पंचायत पैक्स में वित्तीय अनियमितता होने की शिकायत दर्जनों सदस्यों ने डीएम को ज्ञापन देकर की है. इस संबंध में पैक्स की कार्यकारिणी के सदस्य रंजीत कुमार, सुबोध कुमार ने बताया कि केशोपुर पैक्स में राइस मिल, गैसीफायर, जनवितरण दुकान, उर्वरक दुकान समेत दो बड़े गोदाम भी है. कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 1:03 AM

एकंगरसराय (नालंदा) : प्रखंड के केशोपुर पंचायत पैक्स में वित्तीय अनियमितता होने की शिकायत दर्जनों सदस्यों ने डीएम को ज्ञापन देकर की है. इस संबंध में पैक्स की कार्यकारिणी के सदस्य रंजीत कुमार, सुबोध कुमार ने बताया कि केशोपुर पैक्स में राइस मिल, गैसीफायर, जनवितरण दुकान, उर्वरक दुकान समेत दो बड़े गोदाम भी है.

कुल मिला कर केशोपुर पैक्स को कई करोड़ की संपत्ति है, लेकिन जब से रामलखन सिंह पैक्स अध्यक्ष बने हैं तब से अब तक शेयर लाभांश नहीं मिला है. पैक्स में कभी भी आमसभा नहीं बुलायी गयी है और नहीं 2011 से अब तक ऑडिट करायी गयी है. कार्यकारिणी की भी बैठक नहीं बुलायी जाती है. इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष रामलखन सिंह से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सारे आरोप बेबुनियाद और सत्य से परे बताया.

Next Article

Exit mobile version