कालाजार बीमारी के आधुनिक तरीके के इलाज का गुर सीखने पटना गये दो डॉक्टर
बिहारशरीफ : कालाजार से पीडि़त लोगों को बेहतर और आधुनिक तरीके से अब चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए एमबीसोम इंजेक्शन नालंदा जिले को उपलब्ध होने वाली है. इसी इंजेक्शन से इलाज करने के गुर सीखने के लिए जिले के दो चिकित्सकों को राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्यूट, पटना भेजा गया है. गुर सीखने जाने […]
बिहारशरीफ : कालाजार से पीडि़त लोगों को बेहतर और आधुनिक तरीके से अब चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए एमबीसोम इंजेक्शन नालंदा जिले को उपलब्ध होने वाली है. इसी इंजेक्शन से इलाज करने के गुर सीखने के लिए जिले के दो चिकित्सकों को राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्यूट, पटना भेजा गया है. गुर सीखने जाने वाले चिकित्सकों में डा. शैलेंद्र कुमार और डा. प्रकाश शामिल हैं.
उक्त दोनों चिकित्सक उक्त स्वास्थ्य संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. ट्रेंड हो जाने के बाद उक्त चिकित्सक चिह्नित कालाजार के मरीजों को एमबीसोम इंजेक्शन से इलाज करेंगे. यह इंजेक्शन बहुत जल्द ही जिले को प्राप्त होने वाली है.उम्मीद है कि एक-दो दिनों में इंजेक्शन जिला कालाजार विभाग को उपलब्ध हो जायेगा.
सिविल सर्जन डा. सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि यह इंजेक्शन मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. सिर्फ एक इंजेक्शन स्लाइन के माध्यम से मरीजों को दिया जायेगा.
तीसरे दिन 159 लोगों की हुई जांच :
जिले में चलाये जा रहे कालाजार खोज अभियान के तीसरे दिन मंगलवार को 159 लोगों की जांच की गयी.जिले के प्रखंडों के चयनित कैम्प स्थलों में मेडिकल टीमों ने संदिग्ध मरीजों की जांच की. लेकिन तीसरे दिन एक भी कालाजार के पॉजिटिव मरीज की पहचान नहीं हो सकी. जिले में इन दिनों कालाजार खोज अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कालाजार के नये मरीजों की पहचान की जा रही है.