मरीज के परिजनों ने किया हंगामा

मरीज का गॉल ब्लाडर का हुआ था ऑपरेशन ऑपरेशन सफल नहीं रहने पर खर्च की क्षतिपूर्ति की मांग बिहारशरीफ : स्थानीय एतवारी बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम के समक्ष बुधवार को मरीज के परिजनों ने जम कर हंगामा किया. बताया जाता है कि मोगल कुआं मोहल्ला निवासी मो सालिम की पत्नी शबनम परवीन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 4:55 AM

मरीज का गॉल ब्लाडर का हुआ था ऑपरेशन

ऑपरेशन सफल नहीं रहने पर खर्च की क्षतिपूर्ति की मांग
बिहारशरीफ : स्थानीय एतवारी बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम के समक्ष बुधवार को मरीज के परिजनों ने जम कर हंगामा किया. बताया जाता है कि मोगल कुआं मोहल्ला निवासी मो सालिम की पत्नी शबनम परवीन के गॉल ब्लॉडर का ऑपरेशन वासु सर्जिकल एंड यूरोलॉजी रिसर्च हॉस्पिटल में कराया गया था. ऑपरेशन के कुछ दिन बाद चिकित्सक द्वारा मरीज को घर भेज दिया गया था. घर जाने के बाद मरीज का पेट फूलने लगा,
जिसके बाद उसे फिर से नर्सिंग होम में लाया गया था, जहां से मरीज को दूसरे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. मरीज के परिजन ऑपरेशन को असफल बताते हुए ऑपरेशन में हुए खर्च करीब 60 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. निजी क्लिनिक के चिकित्सक डॉ बालमुकुंद प्रसाद द्वारा मरीज के परिजनों को सर्जिकल खर्च 60 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद मरीज के परिजन अपने घर लौट गये.

Next Article

Exit mobile version