Loading election data...

ऑनलाइन सेवा से जुड़ेंगे सभी स्कूल

बिहारशरीफ (नालंदा): जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय जिला शिक्षा विभाग की ऑनलाइन सेवा से जुड़ जायेंगे. शिक्षा विभाग ने इसके लिए सारे सरकारी एवं निजी विद्यालयों को यू-डायस प्रपत्र भेजा है. साथ ही निजी विद्यालयों को अब अपने स्कूल के संचालन को बरकरार रखने के लिए जिला शिक्षा विभाग से स्कूल का निबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2014 7:59 AM

बिहारशरीफ (नालंदा): जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय जिला शिक्षा विभाग की ऑनलाइन सेवा से जुड़ जायेंगे. शिक्षा विभाग ने इसके लिए सारे सरकारी एवं निजी विद्यालयों को यू-डायस प्रपत्र भेजा है. साथ ही निजी विद्यालयों को अब अपने स्कूल के संचालन को बरकरार रखने के लिए जिला शिक्षा विभाग से स्कूल का निबंधन कराना होगा. जिले के मात्र 16 निजी विद्यालय ही वर्तमान में निबंधित हैं, जबकि जिले के 502 निजी विद्यालयों ने निबंधन के लिए आवेदन जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में जमा किया है. सरकारी और निजी विद्यालयों की ऑनलाइन सेवा से जुड़ जाने से लोगों को इन विद्यालयों की स्थिति के बारे में आसानी से जानकारी उपलब्ध हो जायेगी. शिक्षा विभाग की अपना वेबसाइट तैयार हो रही है, जिसमें इन सरकारी और निजी विद्यालयों की तमाम जानकारियां उपलब्ध होंगी. जिन निजी विद्यालयों को यू-डायस प्रपत्र भेजा गया है उसमें मुख्य रूप से विद्यालय के संसाधन, छात्रों की संख्या, शिक्षकों की संख्या और स्वीकृत पदों की स्थिति के बारे में सही जानकारी अंकित करनी है. शिक्षा के अधिकार के तहत सारे सरकारी और निजी विद्यालयों को यू-डायस प्रपत्र में संपूर्ण विवरण प्रपत्र के अनुसार अंकित कर 19 जनवरी तक जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा विभाग के इस निर्देश में वैसे निजी विद्यालयों को अपना स्कूल का संचालन बंद करना पड़ेगा, जो अब तक झोंपड़ीनुमा या संसाधन के अभाव में स्कूल का संचालन करते आ रहे हैं. ऐसे विद्यालयों का निबंधन शिक्षा विभाग में नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version