पैसा निकालने में मिलेगी पुलिस सुरक्षा
बस आपको केवल पुलिस को एक फोन करना होगा पुलिस इस सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं लेगी बिहारशरीफ : अगर आप पैसा निकालने बैंक जा रहे हैं तो पुलिस आपको सुरक्षा देगी. बस आपको केवल पुलिस को एक फोन करना होगा. पुलिस इस सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं लेगी. बैंक अथवा एटीएम से […]
बस आपको केवल पुलिस को एक फोन करना होगा
पुलिस इस सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं लेगी
बिहारशरीफ : अगर आप पैसा निकालने बैंक जा रहे हैं तो पुलिस आपको सुरक्षा देगी. बस आपको केवल पुलिस को एक फोन करना होगा. पुलिस इस सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं लेगी. बैंक अथवा एटीएम से पैसा निकालने के लिए आने-जाने वाले लोगों के साथ लूट व छिनतई की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए नालंदा पुलिस ने यह नयी सेवा बैंक ग्राहकों के लिए शुरू की है. इन दिनों बैंक ग्राहकों के साथ बढ़ती घटनाओं को नालंदा पुलिस ने गंभीरता से लिया है.
बैंक परिसरों व एटीएम से बड़ी राशि के लेन-देन के लिए पुलिस ने यह सेवा शुरू की है. अगर कोई व्यक्ति पैसा ले जाने व लाने में अपने को असुरक्षित महसूस करता है तो वह पुलिस की इस सेवा का लाभ उठा सकता है. इस सेवा को लेने के लिए शर्त यह है कि आपको घंटा-दो घंटे पहले इसके लिए पुलिस को सूचना देनी होगी.
पुलिस बैंक से आपके घर तक सुरक्षा मुहैया करायेगी.
पूरे जिले में यह सेवा लागू : यह सेवा केवल शहरी क्षेत्रों में नहीं, बल्कि पूरे जिले में लागू की गयी है. जिले के सभी थानाध्यक्षों को यह सेवा प्रदान करने का आदेश दिया गया है. चाहे शहरी क्षेत्र हो अथवा ग्रामीण क्षेत्र आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. पुलिस की यह सेवा पूरी तरह नि:शुल्क होगी.
सभी थानाध्यक्षों को दे दिया गया निर्देश
जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने बैंक में पैसे के लेन-देन करने के असुरक्षित महसूस करने वाले लोगों को यह सेवा पुलिस नि:शुल्क देगी. इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए घंटा-दो घंटे पहले पुलिस को सूचना देनी होगी. बैंकर्स समिति के साथ पिछले दिनों हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. इसके तहत कैसे लोगों को पुलिस अभिरक्षा में उनके घर तक पहुंचाया जायेगा.
कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, नालंदा