टेंपोचालकों को आज से दिये जायेंगे ड्रेस व पहचानपत्र
बिहारशरीफ : शहर के ऑटोचालकों के बीच सोमवार से ड्रेस व आइकार्ड का वितरण किया जायेगा. स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में ड्रेेस का वितरण किया जायेगा. बुधवार तक ड्रेस का वितरण किया जाना है. रविवार को स्थानीय मोहदीनगर में नालंदा जिला ऑटोचालक एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में यह […]
बिहारशरीफ : शहर के ऑटोचालकों के बीच सोमवार से ड्रेस व आइकार्ड का वितरण किया जायेगा. स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में ड्रेेस का वितरण किया जायेगा. बुधवार तक ड्रेस का वितरण किया जाना है. रविवार को स्थानीय मोहदीनगर में नालंदा जिला ऑटोचालक एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बरबीघा से आने वाले सभी वाहनों का पार्किग स्थल खंदकपर स्थित बस स्टैंड में करने के आदेश का पालन प्रशासन द्वारा अब तक नहीं हो सका है. इस मौके पर संघ के जिला सचिव वरुण कुमार सिंह, सुबोध कुमार, अवधेश कुमार, हिजहार व नासिर आदि मौजूद थे. एक मई से ही ऑटोचालकों को ड्रेस पहनकर वाहन चलाने का आदेश दिया गया था. हालांकि इसमें अब तक सफलता नहीं मिल सकी है. देखना यह है कि आगे कितना सफल होता है.