रोज-रोज जाम में फंस कर कराह रहे शहरवासी

सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकानें सजा लेने से स्थिति विकट फुटपाथों पर दुकानदारों के कब्जा से पैदल चलना भी हो रहा मुश्किल बिहारशरीफ : बाबा मणिराम व सूफी संत मखदुम साहब की नगरी बिहारशरीफ शहर आजकल सड़क जाम होने की ट्रैफिक समस्या से बुरी तरह ग्रसित है. वैसे तो यह स्थिति पूरे शहर की है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 4:24 AM

सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकानें सजा लेने से स्थिति विकट

फुटपाथों पर दुकानदारों के कब्जा से पैदल चलना भी हो रहा मुश्किल
बिहारशरीफ : बाबा मणिराम व सूफी संत मखदुम साहब की नगरी बिहारशरीफ शहर आजकल सड़क जाम होने की ट्रैफिक समस्या से बुरी तरह ग्रसित है. वैसे तो यह स्थिति पूरे शहर की है, मगर शहर के रामचंद्रपुर, भरावपर, महात्मा गांधी रोड की स्थिति बेहद खराब है. रामचंद्रपुर बाइपास से लेकर प्रधान डाकघर तक हर मिनट के हिसाब से जाम लगने लगा है. सड़क की ऐसी स्थिति नागरिकों के लिए विकट हालात पैदा कर रहा है. चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के होते हुए यह नजारा रोज-रोज नियम-सा बनता जा रहा है. सोमवार को भी शहर में यह नजारा दिखा.
शहर में प्रतिवर्ष तेजी से बढ़ रहे वाहनों की संख्या का बोझ उठाने में सड़क असमर्थ साबित हो रही है. वाहन तो बढ़ रहे हैं, मगर सड़कें वहीं हैं. मुख्य सड़क और बाजार में अतिक्रमण में रोज-रोज इजाफा होता जा रहा है. नगर निगम अथवा ट्रैफिक पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई के नाम पर लीपापोती करती है. बाजारों में मुख्य दुकानों के आगे कई दुकानों के आगे कई जगह आठ से 10 फुट तक सामग्री रख कर सड़क को कब्जा कर लिया गया है. जो सड़कें बची हैं उस पर फुटपाथी दुकानदारों व ठेला चालकों का कब्जा है. बीच सड़क पर ठेला पर सामग्री रख कर बेची जा रही है.
इन रास्तों से वाहन निकलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. फुटपाथों को कब्जा कर लिये जाने से सड़क पर पैदल चलनेवाले लोग बीच सड़क से होकर गुजरने को मजबूर हैं. शहर में सड़क जाम की स्थिति उस समय और विकराल रूप ले लेती है जब कोई बड़ा वाहन प्रवेश करता है. अतिक्रमण से संकीर्ण हो चुकी सड़क पर बड़े वाहन के आ जाने से स्थिति विकराल रूप ले लेती है. जाम में फंस कर स्त्री, पुरुष, बच्चे सभी कराहते रहते हैं. जिला प्रशासन ने बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश पर नो इंट्री लगायी है, मगर जब भी बड़े वाहन धड़ल्ले से आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version