14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन का चला बुलडोजर

बिहारशरीफ (नालंदा). कब्रिस्तान की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने गयी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को स्थानीय लोगों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. एसडीओ पारितोष कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम शनिवार को लहेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गगनदीवान मोहल्ले में दोपहर बाद गयी थी. अधिकारियों की इस कार्रवाई का विरोध […]

बिहारशरीफ (नालंदा). कब्रिस्तान की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने गयी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को स्थानीय लोगों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. एसडीओ पारितोष कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम शनिवार को लहेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गगनदीवान मोहल्ले में दोपहर बाद गयी थी. अधिकारियों की इस कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों ने वर्षो से उक्त जमीन का उपयोग किये जाने व कब्रिस्तान की जमीन नहीं होने का दावा किया तथा किसी भी हाल में वहां से कब्जा हटाने को तैयार नहीं हुए. अधिकारियों के समझाने के बाद भी तथाकथित अतिक्रमणकारी नहीं माने तथा रोड़ेबाजी करने लगे. बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों द्वारा की जा रही रोड़ेबाजी से अधिकारियों की टीम वापस लौट गयी. इस बीच आक्रोशित लोगों ने विरोधस्वरूप वहां स्थित एक झोंपड़ी में आग लगा दी तथा किसी भी हाल में वहां से नहीं हटने को आमदा दिखे. कुछ ही देर बाद भारी संख्या पुलिस बलों के साथ अधिकारियों की टीम वहां पहुंची तथा विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ दिया गया. इसके बाद बुलडोजर की सहायता से जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया.

लहेरी थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा रोड़ेबाजी करने के मामले में 15 नामजद सहित कई अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें