क्लिनिक में हंगामा, तोड़फोड़
आक्रोश . कंपाउंडर के सूई लगाते ही बिगड़ी महिला मरीज की हालत, मौत बिहारशरीफ : बिहार थाने के टिकुलीपर मुहल्ला स्थित शुभम हॉस्पिटल में एक महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने बुधवार को जम कर हंगामा किया व तोड़फोड़ किया. सारे थाने के जंगीपुर गांव निवासी चंदू यादव की 42 वर्षीया पत्नी लीला […]
आक्रोश . कंपाउंडर के सूई लगाते ही बिगड़ी महिला मरीज की हालत, मौत
बिहारशरीफ : बिहार थाने के टिकुलीपर मुहल्ला स्थित शुभम हॉस्पिटल में एक महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने बुधवार को जम कर हंगामा किया व तोड़फोड़ किया. सारे थाने के जंगीपुर गांव निवासी चंदू यादव की 42 वर्षीया पत्नी लीला देवी की बच्चेदानी का ऑपरेशन इस अस्पताल में किया गया था.
मंगलवार को वह यहां एडमिट हुई थी. ऑपरेशन के बाद मरीज बुधवार की सुबह तक ठीकठाक थी. मरीज के परिजन बताते हैं कि सुबह में वहां कार्यरत कंपाउंडर ने मरीज को सूई दी. इसके बाद से ही लीला देवी की तबीयत बिगड़ने लगी और दोपहर 12 बजे उसकी मौत हो गयी. इससे गुस्साये परिजनों ने क्लिनिक को घेर लिया और हंगामा करने लगे.
मरीज के नाराज परिजनों ने क्लिनिक परिसर में खड़े डॉक्टर के कार को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा क्लिनिक के बोर्ड को उखाड़ फेंका. इस दौरान रोड़ेबाजी भी की गयी. नाराज लोगों ने क्लिनिक के पास सड़क को जाम करने की भी कोशिश की. मरीज के नाराज परिजनों ने क्लिनिक की चिकित्सक डॉ उर्मिला देवी की योग्यता पर संदेह व्यक्त करते हुए उसे गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. लोगों का कहना था कि इस घटना के बाद महिला चिकित्सक क्लिनिक में ही छिप गयी. हंगामा की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच नाराज लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गयी,
मगर पुलिस को सफलता नहीं मिली. नाराज परिजन शव को पोस्टमार्टम कराने नहीं दे रहे हैं. उनका कहना है कि पहले चिकित्सक की गिरफ्तारी हो, तब पोस्टमार्टम होगा. समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी था. पुलिस नाराज लोगों को समझाने-बुझाने व आश्वासन देने में जुटी है. अब तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. पुलिस ने नाराज लोगों को शांत कराने के लिए हलका बल प्रयोग भी किया.
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
अवैध उत्खनन में लगे छह ट्रैक्टर जब्त : बिहारशरीफ . बुधवार को परिवहन विभाग द्वारा अभियान चला कर अवैध उत्खनन में लगे छह वाहनों को जब्त किया गया. मानपुर थाना क्षेत्र के पंचाने नदी में अवैध उत्खनन में लगे वाहनों को जब्त किया गया है. खनन विभाग द्वारा वैसे वाहन मालिकों पर जुर्माना किया जायेगा. साथ ही अवैध उत्खनन रोकने के लिए पूरे जिले में अभियान चलाया जायेगा. डीटीओ शैलेंद्र नाथ ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.