ग्रामीणों का हमला, एसआइ जख्मी
अंबा गांव में ताड़ के पेड़ के विवाद को शांत करने के लिए गये थे एसआइ नाराज ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी करते हुए एसआइ को गांव से बाहर तक खदेड़ा बिहारशरीफ /रहुई (नालंदा) : भागनबिगहा थाना के अंबा गांव में ताड़ के पेड़ के विवाद को शांत करने के लिए गये एसआइ नारायण प्रसाद सिंह को […]
अंबा गांव में ताड़ के पेड़ के विवाद को शांत करने के लिए गये थे एसआइ
नाराज ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी करते हुए एसआइ को गांव से बाहर तक खदेड़ा
बिहारशरीफ /रहुई (नालंदा) : भागनबिगहा थाना के अंबा गांव में ताड़ के पेड़ के विवाद को शांत करने के लिए गये एसआइ नारायण प्रसाद सिंह को ग्रामीण ने रोड़ेबाजी कर सिर फोड़ डाला. यही नहीं ग्रामीणों ने एसआइ को खदेड़ते हुए गांव से भगा दिया. घायल एसआइ को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया, जहां उनके सिर में नौ टांके पड़े हैं. इलाज करा कर एसआइ भानबिगहा थाना लौट गये हैं.
बताया जाता है कि अंबा गांव में एक ताड़ के पेड़ को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. अंबा गांव में एक ताड़ के पेड़ को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. अंबा गांव के महेंद्र यादव के घर के पास ताड़ का पेड़ होने के कारण ताड़ से फेदा गिरने से उसके घर का छप्पर बरबाद हो रहा था.
इस ताड़ के पेड़ को काटने के लिए महेंद्र यादव ने मुखिया सहित सीओ को आवेदन दिया था. गांव के ही दूसरे पक्ष के लोग ताड़ का पेड़ काटने से मना कर रहे थे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में शुक्रवार को विवाद हो गया और दोनों पक्षों में मारपीट व रोड़ेबाजी होने लगी. इसी दौरान एसआइ नारायण प्रसाद सिंह वहां पहुंचे. ग्रामीणों ने एसआइ पर भी रोड़ेबाजी करनी शुरू कर दी. इस मामले में कई को नामजद व कई को अज्ञात अभियुक्त बनाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.