सदर प्रखंड कार्यालय में नाजिर ने लगायी आग

बिहारशरीफ : सदर प्रखंड के नाजिर चक्रधारी प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नाजिर पर महत्वपूर्ण कागजातों को जला देने का आरोप लगाते हुए लहेरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाजिर को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को पटना से आयी स्पेशल फोरेंसिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 6:32 AM

बिहारशरीफ : सदर प्रखंड के नाजिर चक्रधारी प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नाजिर पर महत्वपूर्ण कागजातों को जला देने का आरोप लगाते हुए लहेरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाजिर को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को पटना से आयी स्पेशल फोरेंसिक टीम के सदस्यों ने सदर प्रखंड कार्यालय पहुंच कर आग लगने के कारणों की जांच की. फोरेंसिक टीम के सदस्यों ने कुछ साक्ष्य भी इकट्ठा किये हैं.

घटना की जानकारी देते हुए सदर प्रखंड के बीडीओ अंजन दत्ता ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11:45 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली की नाजिर ऑफिस से धुआं निकल रहा है. इसके बाद जब वह कार्यालय पहुंचे, तो आग लगा देखा. खिड़की, दरवाजा पूरी तरह से बंद था और अंदर से धुआं बाहर आ रहा था. कार्यालय को खोल कर स्थानीय लोगों के सहयोग से काबू पाया. बीडीओ ने बताया कि सबसे अंत में

सदर प्रखंड कार्यालय…
नाजिर कार्यालय बंद कर गये थे. इसलिए अंदेशा है कि यह करतूत उनकी ही है. जले कागजात की सूची तैयार की जा रही है. इधर, लहेरी के थानाध्यक्ष ने बताया कि जले महत्वपूर्ण कागजात में कई योजनाओं के वाउचर व रोकड़ पंजी भी शामिल है. इनमें कन्या विवाह योजना, पेंशन योजना सहित कई अन्य योजनाओं के वाउचर व कैश बुक शामिल है. बहुत से महत्वपूर्ण कागजात जल गये हैं, जबकि कई अधजले हैं.
आशंका व्यक्त की जा रही है कि इन योजनाओं की राशि गबन करने के उद्देश्य से आग लगायी गयी है. आग कैसे लगी इसकी जांच के लिए शुक्रवार को पटना से स्पेशल फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्यालय की खिड़की व दरवाजे पूरे तरह बंद थे, जबकि नाजिर ही अंत में कार्यालय को बंद करके गये थे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version