राजबल्लभ पर आज से ट्रायल पर होगी सुनवाई

बिहारशरीफ : नाबालिग से दुष्कर्म कांड में 20 जून से ट्रायल पर सुनवाई शुरू होगी. इस मामले को महिला थाना कांड संख्या 15/16 के तहत नौ फरवरी को दर्ज किया गया था. इसके मुख्य आरोपित नवादा विधायक राजबल्लभ के साथ सुलेखा देवी, राधा देवी, टुसी देवी, छोटी कुमारी व संदीप सुमन उर्फ पुष्पांजय हैं. ये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2016 2:37 AM
बिहारशरीफ : नाबालिग से दुष्कर्म कांड में 20 जून से ट्रायल पर सुनवाई शुरू होगी. इस मामले को महिला थाना कांड संख्या 15/16 के तहत नौ फरवरी को दर्ज किया गया था. इसके मुख्य आरोपित नवादा विधायक राजबल्लभ के साथ सुलेखा देवी, राधा देवी, टुसी देवी, छोटी कुमारी व संदीप सुमन उर्फ पुष्पांजय हैं.
ये सभी 24 फरवरी, तो राजबल्लभ 10 मार्च से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं. तभी से प्रत्येक 14 दिन पर इन सभी की कई बार कोर्ट में पेशी हो चुकी है. पुलिस ने कुछ आरोपितों को बहुत प्रयास के बाद गिरफ्तार कर लिया था, जबकि राजबल्लभ ने दबाव में कोर्ट में सरेंडर किया था. इस कोर्ट से राजबल्लभ अग्रिम व नियमित याचिकाएं जमानत नामंजूर की जा चुकी हैं, जबकि संदीप सुमन, छोटी कुमारी व टुसी देवी की भी जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं. घटना को छह फरवरी को अंजाम दिया गया था, जबकि नाबालिग छात्रा को बर्थडे पार्टी में रामचंद्रपुर ले जाने के बहाने पहले बख्तियारपुर ले जाया गया और वहां से योजनाबद्ध तरीके से नवादा जिला स्थित विधायक के आवास पथरा रात्रि में पहुंचा दिया गया.
जहां दुष्कर्म को अंजाम दिया गया. इसमें सभी आरोपियों की मिलीभगत थी. बाद में पीड़िता ने आवास व व्यक्ति की पहचान की थी. सभी आरोपितों पर भादस की धारा 376 व पाक्सो एक्ट सहित अन्य कई धाराओं में संलिप्तता के साथ आरोप दर्ज है.
केस में अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं, हाइकोर्ट से नियुक्त स्पेशल पीपी सोमेश्वर लाल के नेतृत्व में स्पेशल पीपी कैसर इमाम, जगत नारायण सिन्हा व वीरेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने बचाव पक्ष पर समय नष्ट करने का आरोप लगाते हुए स्पीडी ट्रायल का कोर्ट से अनुरोध किया था, जबकि बचाव पक्ष से अधिवक्ता कमलेश कुमार, दीपक रस्तोगी, वीरमणी कुमार, संजय कुमार ने आरोप पत्र को पूर्ण साक्ष्यजनित न होने से लेने से इनकार कर दिया था.
लेकिन, कोर्ट के दबाव में नौ जून को आरोप पत्र दिया गया और 20 जून से ट्रायल पर सुनवाई का रास्ता साफ हो गया. आज से मामले के सरकारी व गैर सरकारी कुल 27 गवाहों के साक्ष्य परीक्षण स्पीडी ट्रायल के तहत शुरू होंगे. इधर टुसी देवी की गिरफ्तारी के बाद उसके घर में प्रशासन अब तक तालाबंदी कर रखी है. इस पर सोमवार को आदेश दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version