नंबर लगाने का झंझट खत्म, इजी गैस कार्ड से तुरंत मिलेगा सिलिंडर

बिहारशरीफ : एचपी गैस कंपनी ने अपने घरेलू उपभोक्ताओं की सेवा में बढ़ोतरी करते हुए अनोखी पहल की है. इसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर लेने के लिए एजेंसी में जाकर अथवा कंपनी के मोबाइल नंबर पर अलग से नंबर लगाने की झंझट से मुक्ति मिल जायेगी. कंपनी अपने उपभोक्ताओं को ‘इजी गैस कार्ड’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 4:34 AM

बिहारशरीफ : एचपी गैस कंपनी ने अपने घरेलू उपभोक्ताओं की सेवा में बढ़ोतरी करते हुए अनोखी पहल की है. इसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर लेने के लिए एजेंसी में जाकर अथवा कंपनी के मोबाइल नंबर पर अलग से नंबर लगाने की झंझट से मुक्ति मिल जायेगी. कंपनी अपने उपभोक्ताओं को ‘इजी गैस कार्ड’ उपलब्ध करा रही है. इसके माध्यम से गैस उपभेाक्ता जरूरत पड़ते ही तुरंत गैस सिलिंडर प्राप्त कर सकते हैं. श्री राम एचपी गैस एजेंसी के मैनेजर भूषण कुमार ने बताया कि एजेंसी के गैस सिलिंडर ढोने वाले सभी वाहनों पर विशेष प्रकार की मशीन लगायी जा रही है. गैस उपभोक्ता उक्त वाहनों से इजी गैस कार्ड का उपयोग कर सीधे गैस सिलिंडर प्राप्त कर सकते हैं.

उपभोक्ता के खाते से कटेगी राशि : इजी गैस कार्ड को मशीन में डालते ही उपभोक्ता का नंबर कंपनी में लग जायेगा और उसी समय गैस की सब्सिडी उपभोक्ता के खाते में ट्रांसफर हो जायेगी. उपभोक्ता को उसी समय गैस सिलिंडर भी हाथों-हाथ दे दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि कई बार देर से गैस सिलिंडर की आपूर्ति होने से उपभोक्ताओं को परेशानी होती थी. अब गैस उपभोक्ताओं को इससे मुक्ति मिल जायेगी.
नकद का भी रहेगा विकल्प : इजी गैस कार्ड के माध्यम से गैस उपभोक्ता नकद राशि देकर भी गैस सिलिंडर प्राप्त कर सकते हैं. इस अवस्था में भी उनकी सब्सिडी खाते में जायेगी तथा गैस सिलिंडर तुरंत उपलब्ध करा दिया जायेगा. सबसे बड़ी सुविधा यह होगी कि उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर के लिए नंबर लगा कर अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version