फर्जी तरीके से राशन का लाभ लेने वालो का कटेगा नाम
31 अगस्त तक हर हाल में हो कार्य पूरा : डीएम लापरवाही पर जांचकर्मी पर भी होगी कार्रवाई बिहारशरीफ : डीएम डॉ त्याग राजन ने कहा कि फर्जी तरीके से राशन का लाभ लेने वालों का नाम काटकर योग्य लाभुकों को इसका लाभ दिलाया जायेगा. फर्जी लाभुकों को चिहिन्त कर उनके राशन कार्ड को रद्द […]
31 अगस्त तक हर हाल में हो कार्य पूरा : डीएम
लापरवाही पर जांचकर्मी पर भी होगी कार्रवाई
बिहारशरीफ : डीएम डॉ त्याग राजन ने कहा कि फर्जी तरीके से राशन का लाभ लेने वालों का नाम काटकर योग्य लाभुकों को इसका लाभ दिलाया जायेगा. फर्जी लाभुकों को चिहिन्त कर उनके राशन कार्ड को रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान श्री राजन ने अपात्र लोगों के नाम काटने का आदेश एसडीओ, मार्केटिंग अफसर, बीडीओ को दिया. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही राशन कार्ड को रद्द करें.
31 अगस्त तक इस कार्य को पूरा करने का आदेश दिया गया. डीएसओ, डीइसी को आदेश दिया कि इपीडी पोर्टल पर पीडीएस की सभी सूचना अपलोड कर दें. सभी कार्डधारियों के आधार एवं बैंक खाता से लिंक करने का कार्य तेजी से लें. इससे पीडीएस सिस्टम में पूरी पारदर्शिता आएगी. वैसे योग्य लाभुक जिन्हें राशन कार्ड नहीं दिया गया है वे अपना आवेदन प्रपत्र में भरकर सीओ के आरटीपीएस काउंटर पर दें. जांच के बाद जरूरतमंदों को प्राथमिकता के आधार पर कार्ड निगर्त की जायेगी.
डीएम ने सख्त आदेश दिया कि जांच में किसी अमीर का नाम जोड़े जाने, किसी गरीब का नाम कटने या जांच में लापरवाही बरते जाने पर जांच करने वाले कर्मी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ, वरीय अधिकारी, को आदेश दिया गया कि कार्य की नियमित समीक्षा करें.