बिहारशरीफ : जिले के लगभग तीन हजार बीपीएल परिवारों ने प्रधानमंत्री ड्रीम प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए आवेदन सही पाया गया है. जैसे-जैसे लोगों में स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन के बारे में जानकारी हो रही है, वैसे-वैसे गैस एजेंसी में भीड़ लगने लगी है. इस संबंध में पी.पी. इंडेन सर्विस के संचालक सुनील कुमार ने बताया कि सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना के तहत राशन कार्ड का आधार बनाते हुए मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. सिर्फ गैस एवं चूल्हा का पैसा लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अगर उक्त परिवार के पास अगर तत्काल में पैसा नही है तो उस समय चूल्हा एवं गैस भी दिया जायेगा.
मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए तीन हजार आवेदन सही
बिहारशरीफ : जिले के लगभग तीन हजार बीपीएल परिवारों ने प्रधानमंत्री ड्रीम प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए आवेदन सही पाया गया है. जैसे-जैसे लोगों में स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन के बारे में जानकारी हो रही है, वैसे-वैसे गैस एजेंसी में भीड़ लगने लगी है. इस संबंध में पी.पी. इंडेन सर्विस […]
, जिसका समायोजन सब्सिडी की राशि से किया जायेग. जिसके लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने टॉल फ्री नंबर 18002666696 जारी किया है एवं एजेंसी से 9431491900 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement