Loading election data...

..और शोध की जरूरत

समाज में सूचना-प्रौद्योगिकी की अहम भूमिका’ पर जीडीएम कॉलेज में हुआ सेमिनार बिहारशरीफ (नालंदा): जीडीएम कॉलेज, हरनौत में यूजीसी द्वारा प्रायोजित ‘समाज में सूचना प्रौद्योगिकी की अहम भूमिका‘ विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का सोमवार को संपन्न हुआ. समापन समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ शंभु नाथ प्रसाद सिन्हा ने की. सेमिनार में दर्शनशास्त्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2014 7:45 AM

समाज में सूचना-प्रौद्योगिकी की अहम भूमिका’ पर जीडीएम कॉलेज में हुआ सेमिनार

बिहारशरीफ (नालंदा): जीडीएम कॉलेज, हरनौत में यूजीसी द्वारा प्रायोजित ‘समाज में सूचना प्रौद्योगिकी की अहम भूमिका‘ विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का सोमवार को संपन्न हुआ. समापन समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ शंभु नाथ प्रसाद सिन्हा ने की. सेमिनार में दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ महेश कुमार, राजनीति विभाग के प्रो संतोष कुमार चौधरी ने कहा कि आधुनिक तकनीक की ही देने है कि आज हम पूरी दुनिया की जानकारी आसानी से प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी के बेहतर कामों की सराहना करते हुए इसके बुरे परिणाम का विरोध भी किया. भूगोल विभाग के डॉ सतीश कुमार, भौतिकी के व्याख्याता सुधीर कुमार, अर्थशास्त्र के व्याख्याता प्रो निशिथ रंजन ने कहा कि समाज में इसकी भूमिका की गहन शोध करने की जरूरत है. बढ़ती जनसंख्या, व्यापार, चिकित्सा, बैंक क्षेत्र व मीडिया क्षेत्र में शीघ्र सूचना प्राप्त करने, उस पर पहल करने का सह सबसे अच्छा माध्यम है. आज पूरी दुनिया इसके कारण एक गांव की तरह हो गयी है. इस सेमिनार में बीसीए तृतीय वर्ष के छात्र एसएस सत्यम ने अपने अनुभव एवं टेक्नोलॉजी आधारित शिक्षा पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में हर विद्यार्थी जो सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ा हुआ है, कल के वैज्ञानिक के रूप में नये शोध कर रहे हैं. साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी के दुष्प्रभाव को भी उन्होंने उजागर किया. उन्होंने कहा कि हमें सूचना प्रौद्योगिकी को हमेशा सकारात्मक कार्यो के लिए इस्तेमाल करना चाहिए न कि नकारात्मक कार्यो के लिए. कॉलेज के प्राचार्य के अध्यक्षीय भाषण के बाद प्रो अखिलेश कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

Next Article

Exit mobile version