समर्थक भी हैं उत्साहित

बिहारशरीफ : लापरवाही के आरोप में कतरीसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राजीव रंजन चौधरी को सिविल सर्जन ने प्रभारी पद से हटा दिया है. उनकी जगह अब गिरियक पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ ललित प्रसाद कतरीसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की कमान संभालेंगे. इस संबंध में सिविल सर्जन कार्यालय से अधिसूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 4:40 AM

बिहारशरीफ : लापरवाही के आरोप में कतरीसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राजीव रंजन चौधरी को सिविल सर्जन ने प्रभारी पद से हटा दिया है. उनकी जगह अब गिरियक पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ ललित प्रसाद कतरीसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की कमान संभालेंगे. इस संबंध में सिविल सर्जन कार्यालय से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

साथ ही कार्रवाई से संबंधित प्रति संबंधित प्रभारी को उपलब्ध करा दी गयी है. डाॅ चौधरी को सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत संचालित तेतरावां अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित किया गया है. सिविल सर्जन डाॅ सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि डाॅ ललित प्रसाद अब तक गिरियक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कमान संभाल रहे थे. उन्हें कतरीसराय पीएचसी का नया एमओआइसी बनाया गया है. हरनौत के रमेंद्र भेजे गये गिरियक :

हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित डाॅ रमेन्द्र कुमार को गिरियक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है. डाॅ कुमार को सिविल सर्जन डाॅ सिंह ने गिरियक पीएचसी के नये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की कमान सौंपी है. स्थानांतरित चिकित्सकों को अविलंब नये पदस्थापित अस्पतालों में योगदान देकर कार्यभार संभालने का सख्त निर्देश दिया गया है. योगदान की सूचना उपलब्ध कराने को भी कहा गया है. योगदान करने में हरगिज विलंब नहीं करने की हिदायत दी गयी है. शीघ्र योगदान दें ताकि अस्पतालों में कार्यों में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो.

चंडी की ईला मिश्रा भेजी गयीं करायपरशुराय अस्पताल : चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेडीज चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत डाॅ ईला मिश्रा को वहां से स्थानांतरित करते हुए करापरशुराय पीएचसी भेजा गया है. वे करायपरशुराय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में काम करेंगी. सिविल सर्जन डाॅ सिंह ने बताया कि उक्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है

कि वे नव पदस्थापित अस्पतालों में अविलंब योगदान देकर कार्य शुरू करें. मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायें. साथ ही नव पदस्थापित प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि स्वास्थ्य योजनाओं का सही रूप से क्रियान्वित करें. योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की लापरवाही व शिथिलता बरदाश्त नहीं की जाएगी. अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ बनायें रखें. मरीजों का समय पर इलाज हो और दवा मिले, इस पर भी नजर रखी जाय. दवा की उपलब्धता हर हाल में अस्पताल में सुनिश्चित रखें. ललित संभालेंगे कमान डॉ. रमेंद्र बनाये गये गिरियक के नये एमओआइसी, सीएस ने की कार्रवाई

Next Article

Exit mobile version