आज से डे टाइम में चलेगा कोर्ट
बिहारशरीफ : सोमवार से कोर्ट डे टाइम में चलेगा. अब कोर्ट कार्यालय 10 बजे प्रात: से 5 बजे शाम तक खुलेगा. साढ़े दस बजे से न्यायालय कार्य शुरू होगा. डेढ़ से 2 बजे तक लंच टाइम होगा. चार अप्रैल से 26 जून तक कोर्ट कार्य सुबह के सत्र में किया जा रहा था. प्रचंड गरमी […]
बिहारशरीफ : सोमवार से कोर्ट डे टाइम में चलेगा. अब कोर्ट कार्यालय 10 बजे प्रात: से 5 बजे शाम तक खुलेगा. साढ़े दस बजे से न्यायालय कार्य शुरू होगा. डेढ़ से 2 बजे तक लंच टाइम होगा. चार अप्रैल से 26 जून तक कोर्ट
कार्य सुबह के सत्र में किया जा रहा था. प्रचंड गरमी से कर्मचारियों, वकीलों व पक्षकारों की परेशानियों को देखते हुए उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष अप्रैल के शुरुआत से जून के अंत तक मॉर्निंग सत्र में कोर्ट कार्य होता है. इस दौरान कोर्ट कार्य का समय प्रात: साढ़े छह बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक था.