जमीन विवाद में मारपीट, सात जख्मी
घायलों में पांच की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में चल रहा इलाजप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति […]
घायलों में पांच की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
बिहारशरीफ/गिरियक : गिरियक थाना क्षेत्र के महिला गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में सात लोग जख्मी हो गये, जिनमें पांच की हालत गंभीर बतायी जाती है. बताया जाता है कि गांव निवासी उदित नारायण सिंह व उनके गोतिया मुरारी सिंह के बीच जमीन का विवाद चला आ रहा था. उदित नारायण उस जमीन पर मकान बनाने गये थे, जिसका विरोध मुरारी सिंह ने किया. कहा-सुनी के बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गयी.
लाठी-डंडा व भाला-गड़ांसा भी चले. इस घटना में एक पक्ष के उदित नारायण सिंह, सुमा देवी, राजाराम सिंह, राजू कुमार सिंह जबकि दूसरे पक्ष के मुरारी सिंह, शिव कुमार सिंह व अन्य जख्मी हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इस संबंध में उदित नारायण सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.