नगरनौसा (नालंदा) : प्रखंड के बालिक उच्च विद्यालय, नगरनौसा के सभा कक्ष में मंगलवार को अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल अधिकारी अजीत कुमार की देखरेख व पुख्ता सुरक्षा के बीच प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव कराया गया. सबसे पहले पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलायी गयी.
शपथ ग्रहण के बाद प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव कराया गया. इसमें कछियावां पंचायत की अकैड़ पंचायत समिति सदस्य अंतरा देवी को प्रखंड प्रमुख जबकि नगरनौसा पंचायत की नगरनौसा पंचायत समिति सदस्य संगीता देवी उपप्रमुख बनीं. 13 पंचायत समिति सदस्य वाले नगरनौसा प्रखंड में प्रमुख पद पर कब्जा जमाने वाली अंतरा देवी को कुल 8 मत मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी शोभा देवी को महज पांच मत ही मिला. उपप्रमुख के रूप में चुनी गयीं सुनीता देवी को सात मत मिले, जबकि उनकी विरोधी मृदुला देवी को पांच मत से ही संतोष करना पड़ा. निर्वाचित प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख को समर्थकों ने बधाई दी.