करायपरशुराय में मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन
नालंदा एएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी करायपरशुराय के सलेमपुर गांव के बगीचे में चल रहा धंधा करायपरशुराय (नालंदा) : मंगलवार को एएसपी विभाष कुमार के नेतृत्व में करायपरशुराय थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास बगीचे में छापेमारी कर मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. वहीं मौके से धंधेबाज भाग निकले. जानकारी के […]
नालंदा एएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी
करायपरशुराय के सलेमपुर गांव के बगीचे में चल रहा धंधा
करायपरशुराय (नालंदा) : मंगलवार को एएसपी विभाष कुमार के नेतृत्व में करायपरशुराय थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास बगीचे में छापेमारी कर मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. वहीं मौके से धंधेबाज भाग निकले. जानकारी के अनुसार मंगलवार को नालंदा एएसपी विभाष कुमार को सलेमपुर गांव निवासी भूषण पासवान के बगीचे में अवैध हथियार बनाये जाने की सूचना मिली थी. इस आधार पर छापेमारी की गयी.
बगीचे में जमीन के अंदर गाड़ कर रखे हुए पांच अर्धनिर्मित पिस्तौल, ड्रील मशीन समेत भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद हुआ. छापेमारी में करायपरशुराय प्रभारी थानाध्यक्ष विशुनदेव पासवान, चिकसौरा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.