परबलपुर के थानाध्यक्ष सहित तीन हुए निलंबित
एसएफसी के चावल लदे तीन ट्रकों को पैसे लेकर छोड़ने का आरोपप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति […]
एसएफसी के चावल लदे तीन ट्रकों को पैसे लेकर छोड़ने का आरोप
एसडीपीओ हिलसा के जांच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई
विभागीय कार्रवाई करने का भी आदेश
बिहारशरीफ : परबलपुर थाने की पुलिस द्वारा एसएफसी के चावल लदे तीन ट्रकों को पकड़ने और फिर रिश्वत लेकर छोड़ने के मामले में तीन पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई की है. एसडीपीओ हिलसा के जांच प्रतिवेदन के आधार पर परबलपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष पुअनि कृष्णदेव सिंह, सअनि अंजनी कुमार सिंह एवं सअनि अखिलेश कुमार सिंह को एसपी ने निलंबित कर दिया है. एसडीपीओ ने अपने जांच प्रतिवेदन में कहा है कि परबलपुर थाने में एसएफसी के चावल लदे तीन ट्रकों के साथ ही व्यवसायी को पकड़ा गया था,
जिसे रिश्वत लेकर छोड़ दिया गया. जांच प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया है कि प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्णदेव, सअनि अंजनी कुमार सिंह एवं सअनि अखिलेश कुमार सिंह ने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए एसएफसी का चावल लदे तीन ट्रकाें बीआर-21जे/6489, बीआर-21जी/9289 एवं बीआर-21 जे/4389 एवं व्यवसायी श्रवण महतो को थाने लाया और लगभग 24 घंटे बाद निजी स्वार्थ की पूर्ति होने पर तीनों ट्रकों एवं व्यवसायी श्रवण महतो को 25 जून 2016 को मुक्त कर दिया. इस प्रकरण में सीएमआर गोदाम प्रभारी बेन प्रखंड सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी बेन एवं जिला प्रबंधक की भूमिका भी संदिग्ध है. थाना दैनिकी की अंतिम प्रविष्टि 25 जून को साढ़े नौ बजे तक की है. उसके बाद थाना दैनिकी में किसी प्रकार की प्रविष्टि नहीं कर थाना दैनिकी को लगभग 26 घंटे तक लंबित रखा गया. एसडीपीओ हिलसा की इस जांच रिपोर्ट के आधार पर तीनों पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया. निलंबन की अवधि के दौरान तीनों पुलिस पदाधिकारियों का मुख्यालय पुलिस केंद्र नालंदा होगा. निलंबित पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का एसपी ने आदेश दिया है.