रहुई बस स्टैंड नहीं हुआ चालू, फजीहत
अंबेर तथा कचहरी चौराहा पर रोज लग रहा घंटों जाम बिहारशरीफ : रहुई-निजाय पथ की गाडि़यों का स्टैंड शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में रहने के कारण पूरा कचहरी चौराहा क्षेत्र में सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है. इस क्षेत्र में संकीर्ण सड़कों तथा सड़क किनारे ही गाड़ियों के ठहराव से आम […]
अंबेर तथा कचहरी चौराहा पर रोज लग रहा घंटों जाम
बिहारशरीफ : रहुई-निजाय पथ की गाडि़यों का स्टैंड शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में रहने के कारण पूरा कचहरी चौराहा क्षेत्र में सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है. इस क्षेत्र में संकीर्ण सड़कों तथा सड़क किनारे ही गाड़ियों के ठहराव से आम राहगीरों के साथ-साथ शहरवासियों तथा व्यवसायियों को भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
खास कर कचहरी तथा अंबेर चौराहे के आसपास ही जिला समाहरणालय,अनुमंडल कार्यालय,जिला परिषद्, न्यायालय, रजिस्ट्री कार्यालय के साथ-साथ कई स्कूल-कॉलेज मौजूद है. इस क्षेत्र में हजारों लोगों का प्रतिदिन आना-जाना रहता है. बरबीघा की ओर से रामचंद्रपुर होते राजगीर, पटना आदि स्थलों को जाने वाली बसें भी इसी मार्ग से होकर गुजरती है.
ऐसे में कभी-कभी तो जाम की स्थिति इतनी विकराल होती है कि लोग घंटों जाम में फंस कर परेशान होते हैं. स्कूलों में छुट्टियों के समय भी दर्जनों स्कूली वाहनों का इसी मार्ग से होकर गुजरने से समस्या और भी बढ़ जाती है. स्कूली बच्चे स्कूलों के वाहनों में ही घंटों पड़े बिलबिलाते रहते हैं.
इकबालगंज में बनाया गया है बस स्टैंड :
शहर के सटे उत्तर इकबालगंज में रहुई की ओर से आने-जाने वाली गाड़ियों के ठहराव के लिए 10 लाख रुपये की लागत से बस स्टैंड बनाया गया है. तात्कालिक सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा द्वारा वर्तमान बस स्टैंड जो महिला थाना के पास हे को खाली करने का आदेश जारी किया गया था. उस समय वाहन मालिकों की हड़ताल के कारण उक्त आदेश को शिथिल करना पड़ा था. इस घटना के बाद से आज तक महिला थाना के पास ही रहुई बस स्टैंड बना हुआ है.
इकबालगंज में बने बस स्टैंड में पेयजल, प्रकाश, शौचालय आदि की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण वाहन चालक वहां अपना वाहन खड़ा करना नहीं चाहते हैं. शहर के बाहरी भाग में स्थित रहने के कारण अंधेरा होने के बाद यहां सुरक्षा की भी समस्या नजर आती है. ऐसे में छोटे-बड़े वाहन देर शाम तक यहां यात्रियों का इंतजार नहीं कर सकते हैं. वाहन मालिकों का कहना हे कि समुचित सुविधाएं उपलब्ध होने पर ही वहां वाहन खड़ा करने का आदेश दिया जाय.
बस स्टैंड बना ठेकेदार का स्टोरेज : इकबालगंज बस स्टैंड के पास से ही रहुई रोड को बौली पर होते हुए सोहसराय से जोड़ने वाली सड़क बनायी जा रही है. वर्तमान में इसी बस स्टैंड के स्थल पर ठेकेदार द्वारा काफी मात्रा में पत्थर-गिट्टी आदि का ढेर लगा दिया गया है. बस स्टैंड के चालू हो जाने पर शहर में अतिरिक्त वाहनों के प्रवेश निजात मिलने के साथ-साथ भीड़-भाड़ तथा जाम की समस्या से भी निबटने में मदद मिलती. रहुई रोड में शेखाना तथा अंबेर के संकीर्ण सड़कों को भी जाम से मुक्ति मिलती.
क्या कहते हैं मेयर :
”शहर को अनावश्यक जाम तथा भीड़-भाड़ से बचाने के लिए इकबालगंज बस स्टैंउ को तत्काल शुरू किया जाना चाहिए. इस दिशा में जिला प्रशासन पहल करे. नगर निगम बस स्टैंड के विकास के लिए तत्पर है.”
सुधीर कुमार, मेयर, बिहारशरीफ