वार्ड नंबर 23 में किया गया पौधारोपण

बिहारशरीफ : शहर के वार्ड नंबर 23 में मछली मंडी से आनंद मार्ग में रविवार को निगम पार्षद दिलीप कुमार के सहयोग से 70 छायादार पौधे लगाये गये. इस मौके पर डॉ चंदेश्वर प्रसाद ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग धरती वासियों के लिए एक भयावह खतरा बनते जा रहा है. इसके दुष्प्रभाव से बचने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 12:40 AM
बिहारशरीफ : शहर के वार्ड नंबर 23 में मछली मंडी से आनंद मार्ग में रविवार को निगम पार्षद दिलीप कुमार के सहयोग से 70 छायादार पौधे लगाये गये. इस मौके पर डॉ चंदेश्वर प्रसाद ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग धरती वासियों के लिए एक भयावह खतरा बनते जा रहा है.
इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की जरूरत है. पार्षद दिलीप कुमार ने कहा कि जिला पदाधिकारी नालंदा तथा रोटरी क्लब नालंदा के प्रयासों से प्रभावित होकर मोहल्ले वासियों द्वारा वृक्षारोपण का निर्णय लिया गया है. आगे भी मोहल्ले के खाली जगहों पर पौधे लगाये जायेंगे. इस मौके पर डॉ सियाशरण प्रसाद, प्रो परमेश्वर दयाल,जगदीश प्रसाद, प्रो अमरेंद्र प्रसाद,रवि कुमार,विकास कुमार,मदन यादव,बबलू कुमार,निगम कर्मी सुरेश साव आदि उपस्थित थे.
बिहारशरीफ : पौधे लगायें और धरती को पूरी तरह से हरा बनाये रखें. पौधे लगाने से एक तो पर्यावरण सुरक्षित होगी तो दूसरी ओर लोग स्वच्छ रूप से जिंदगी जी सके. पौधे से हमें ऑक्सीजन मिलती है. पौधे को लगा कर उसे सुरक्षित रखने का हमसबों का कर्तव्य है. यह बातें रविवार को एम डब्लू टीम व रोटरी की ओर से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में डीएम डॉ त्यागराजन ने कहीं. इससे पहले डीएम श्री राजन,एसपी कुमार आशीष,डीडीसी कुंदन कुमार,नगर आयुक्त कौशल कुमार,मेयर सुधीर कुमार व उपमेयर शंकर कुमार ने पौधारोपण कार्यक्रम का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया.
एम डब्लू टीम के अध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया स्थानीय खंदकपर मोड़ से लेकर मुरौरा तालाब तक पौधे लगाये गये. खंदकपर मोड़ से लेकर रेलवे स्टेशन तक दोनों तरफ केरल की तर्ज पर गोबियन लगा कर पौधारोपण किया गया.
इस कार्यक्रम में एम डब्लू टीम ,रोटरी क्लब व सेंट जोसेफ एकेडमी के बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया. इस दौरान डीएम ने मुरौरा तालाब को एक रमणीक स्थल बनाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस अवसर पर टीम के लोगों ने डीएम को ज्ञापन देकर मुरौरा तालाब पर एक बोरिंग ,तालाब के चारों तरफ लाइटिंग, व पीसीसी कार्य कराने की मांग की.
इस मौके पर पंचम नारायण,राकेश कुमार गुप्त, अनिल कुमार,सुजीत कुमार,सुभाष प्रसाद सिंह,रविशंकर कुमार,डॉ. अजय कुमार,डॉ.श्यामनारायण प्रसाद,विनोद कुमार गुप्ता,जोसेफ सर,मनोज रस्तोगी,विश्व प्रकाश जी ,प्रियदर्शी आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version