चोरी की बढ़ती घटनाओं पर डाक विभाग ने उठाया कदम
बिहारशरीफ : डाकघर के माध्यम से निवेश करने को इच्छुक लोगों के लिए एक खुशखबरी है. अब डाक विभाग ने किसान विकास पत्र एवं नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पासबुक के जरिये जारी करेगा. डाक विभाग ने एक जुलाई से इन दोनों स्कीमों के लिए पासबुक जारी करने का काम शुरू कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि डाक विभाग द्वारा पहले इन दोनों स्कीमों में ग्राहकों को सर्टिफिकेट दिये जाते थे.
इन सर्टिफिकेटों की चोरी व लूट की बढ़ती घटनाओं के बाद विभाग ने ग्राहकों को पासबुक जारी करने का निर्णय लिया है. इससे डाकघर के ग्राहकों को फायदा होगा और उनको इन स्कीमों का प्रिंटेड पेपर अब सुरक्षित रखने के झमेले से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने बताया कि इन स्कीमों में निवेश करनेवाले ग्राहकों को तत्काल संबंधित स्कीम की पासबुक उपलब्ध करा दी जायेगी.