माध्यमिक शिक्षकों के 494 तथा उच्चतर माध्यमिक के 706 पद हैं रिक्त

बिहारशरीफ : जिला पर्षद व नगर निगम माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ चुकी है. शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन पत्र के संबंध में किसी प्रकार के निर्देश जारी नहीं किये जाने से जिले के शिक्षक अभ्यर्थियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. अब शिक्षक अभ्यर्थी पुराने आवेदन पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 12:27 AM

बिहारशरीफ : जिला पर्षद व नगर निगम माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ चुकी है. शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन पत्र के संबंध में किसी प्रकार के निर्देश जारी नहीं किये जाने से जिले के शिक्षक अभ्यर्थियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.

अब शिक्षक अभ्यर्थी पुराने आवेदन पत्र ही भर कर सोगरा स्कूल स्थित नियोजन केंद्र में जमा करा रहे हैं. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेशचंद्र सिंह ने बताया कि बीएड तथा एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों की उम्र की गणना एक अगस्त, 2016 के अनुसार की जायेगी.

शिक्षक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र लिये जाने की अंतिम तिथि 26 जुलाई है. जिला शिक्षा कार्यालय की पहल के बाद ही अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र जमा कराने का कार्य शुरू हो पाया है. मंगलवार तक नियोजन केंद्र में नगर निगम के 11, जबकि जिला पर्षद शिक्षक के लिए 20 आवेदन प्राप्त हुए हैं. नियोजन केंद्र पर कार्यरत कर्मियों ने बताया कि आवेदन पत्र संबंधी समस्या के समाधान हो जाने से आवेदकों में उत्साह देखा जा रहा है.

शिक्षा विभाग द्वारा अनुशंसित रिक्तियां : जिले से नगर निगम व जिला पर्षद में माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की अनुशंसा के लिए शिक्षा विभाग, पटना को भेजी गयी सूची थोड़ी-बहुत फेरबदल के बाद अनुशंसित हो गयी है. शिक्षकों के विषय वार व कोटि वार रिक्तियों की सूची जल्द ही विभाग द्वारा जारी कर दी जायेगी.
माध्यमिक शिक्षक के रिक्त पद
जिला पर्षद में : 428
नगर निगम में : 49
नगर पर्षद, हिलसा में : 10
नगर पंचायत, इस्लामपुर में : 03
नगर पर्षद, सिलाव में : 01
नगर पर्षद, राजगीर में : 03
उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पद
जिला पर्षद में : 659
नगर निगम : 20
नगर पर्षद, हिलसा : 14
नगर पंचायत, इस्लामपुर : 06
नगर पंचायत, राजगीर : 01
नगर पंचायत, सिलाव : 06

Next Article

Exit mobile version