बिहारशरीफ/शेखपुरा : जिले में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए नियोजन की कार्रवाई के दौरान कई विद्यालयों ने ऐसे पदों के लिए भी रिक्ति भेज दी है, जहां अभी सेवानिवृत्ति हुई ही नहीं है. विभाग वैसे शिक्षकों को चिह्नित कर कार्रवाई में जुट गया है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए जिले में विद्यालयवार रिक्तियों की मांग की गयी थी. इसको लेकर विभाग द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया था.
लेकिन, लगभग आधा दर्जन ऐसे विद्यालय हैं, जहां से अधिक रिक्तियां भेज दी गयीं. रिक्तियों को लेकर किसी स्तर पर लापरवाही पाये जाने पर निलंबन की कार्रवाई न्यूनतम है. इसके बावजूद कुछ विद्यालयों ने वैसे शिक्षकों की भी रिक्ति विभाग को भेज दी, जो दिसंबर या उसके बाद सेवानिवृत्त होनेवाले हैं.
हालांकि जिला शिक्षा कार्यालय ने समीक्षा के दौरान त्रुटि को पकड़ते हुए इसमें व्यापक सुधार किया. विद्यालयों के एचएम की इस लापरवाही से नियोजन प्रक्रिया पर भी ग्रहण लग सकता है. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी मो तकीउद्दीन ने बताया कि रिक्ति में सुधार कर लिया गया है. साथ ही गड़बड़ी करनेवाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.