ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरीबिहारशरीफ : दीपनगर थाने के एनएच 110 पर साठोपुर गांव स्थित एक ज्वेलरी दुकान से बुधवार की रात चोरों ने लाखों रुपये के सोने व चांदी के जेवर चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदार सोहस
बिहारशरीफ : दीपनगर थाने के एनएच 110 पर साठोपुर गांव स्थित एक ज्वेलरी दुकान से बुधवार की रात चोरों ने लाखों रुपये के सोने व चांदी के जेवर चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदार सोहसराय थाने के सलेमपुर गांव निवासी संजय कुमार वर्मा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दीपनगर के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने […]
बिहारशरीफ : दीपनगर थाने के एनएच 110 पर साठोपुर गांव स्थित एक ज्वेलरी दुकान से बुधवार की रात चोरों ने लाखों रुपये के सोने व चांदी के जेवर चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदार सोहसराय थाने के सलेमपुर गांव निवासी संजय कुमार वर्मा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दीपनगर के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि साठोपुर गांव में सलेमपुर निवासी संजय कुमार वर्मा की न्यू श्री गणपत ज्वेलर्स नामक दुकान है. इसके बगल में फर्नीचर की दुकान है.
चोर फर्नीचर की दुकान की कीवाड़ तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये और अंदर से सेंधमारी कर ज्वेलरी दुकान में घुस गये. चोरों ने गैस कटर से ज्वेलरी दुकान की तिजोरी काट कर उसमें रखे सोने-चांदी के गहने ले भागे. चोरी गयी सामानों की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है.
बगल की फर्नीचर दुकान में सेंधमारी कर ज्वेलरी दुकान में घुसे थे चोर
गैस कटर से तिजोरी काट सोने व चांदी के जेवर ले उड़े, मामला दर्ज