बिंद में दो तटबंध धरहरा में पुल बहे

मषाढ़ा गांव के खंधे में फैला जिराईन नदी का पानी खांड को भरने का कार्य शुरू बिहारशरीफ : बाढ़ से बचाव की तैयारी अरसे से की जा रही थी. लेकिन, नदी में आया हल्के पानी का दबाव भी पुल -पुलिया व तटबंध नहीं झेल पाया. बिंद प्रखंड के मषाढ़ा गांव के खंधा के पास से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 6:28 AM

मषाढ़ा गांव के खंधे में फैला जिराईन नदी का पानी

खांड को भरने का कार्य शुरू
बिहारशरीफ : बाढ़ से बचाव की तैयारी अरसे से की जा रही थी. लेकिन, नदी में आया हल्के पानी का दबाव भी पुल -पुलिया व तटबंध नहीं झेल पाया. बिंद प्रखंड के मषाढ़ा गांव के खंधा के पास से बहनेवाली जिराईन नदी का 30 फुट तटबंध बह गया. तटबंध बहने से खंधे में पानी प्रवेश कर गया है. बुधवार की रात में तटबंध टूटने से आसपास गांवों के लोगों के समक्ष परेशानी उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों ने पूरी रात भगवान के नाम पर काटी.
हालांकि बिंद पंचायत के मुखिया उमेश रावत रात में ही पानी के बहाव रोकने के लिए ग्रामीण के साथ जुट गये थे. गुरुवार की सुबह जिला प्रशासन को सूचना दी गयी. इसके बाद बचाव कार्य प्रशासन स्तर से शुरू किया गया. खांड़ को भरने का काम शुरू हो गया है. ग्रामीणों की तत्परता से सरमेरा, बिंद व पटना के बेलछी प्रखंड के गांवों में पानी घुसने का खतरा टल गया है.

Next Article

Exit mobile version