11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तकें ज्ञान का अकूत भंडार

बिहारशरीफ (नालंदा) . स्थानीय कॉलेजिएट स्कल के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय पुस्तक मेले का बुधवार को समापन हो गया. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान नालंदा द्वारा आयोजित इस पुस्तक मेले में जिले के 166 हाइस् कूलों के प्रधानाध्यापकों ने पुस्तकें खरीदीं. इन हाइ स्कूलों में पुस्तकालय को पुनर्जीवित करने के लिए विभाग द्वारा प्रत्येक हाइ […]

बिहारशरीफ (नालंदा) . स्थानीय कॉलेजिएट स्कल के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय पुस्तक मेले का बुधवार को समापन हो गया. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान नालंदा द्वारा आयोजित इस पुस्तक मेले में जिले के 166 हाइस् कूलों के प्रधानाध्यापकों ने पुस्तकें खरीदीं. इन हाइ स्कूलों में पुस्तकालय को पुनर्जीवित करने के लिए विभाग द्वारा प्रत्येक हाइ स्कूल को दस-दस हजार रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी है. डीपीओ पूनम कुमारी ने बताया कि सभी हाइ स्कूलों द्वारा एक ही जगह सभी प्रकाशनों की पुस्तकें खरीदने की सुविधा को ध्यान में रख कर यह पुस्तक मेले का आयोजन किया गया. हाइ स्कूलों के प्रधानों ने मेले में पुस्तक की खरीद करने के बाद वाउचर विभाग को उपलब्ध करा दिया. उन्होंने कहा कि पुस्तकें ज्ञान का भंडार हैं. पुस्तकें पढ़ने से बच्चों में ज्ञान बढ़ता है.

बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता

इस पुस्तक मेले में छात्र -छात्रओं के बीच कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. बुधवार को क्विज का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 10 स्कूलों के बच्चे शरीक हुए. इस प्रतियोगिता में आदर्श विद्यालय के बच्चों ने प्रथम, एसएस बालिका उच्च विद्यालय की बच्चियों ने द्वितीय एवं अस्ता हाइ स्कूल के बच्चों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके पूर्व मंगलवार को भी तीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी. इनमं वाद-विवाद, निबंधन एवं कविता पाठ शामिल है. सफल प्रतिभागियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी देवशील द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र बाद में दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें