पावापुरी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवा जल्द
कवायद. चिकित्सकों व प्राध्यापकों के साथ प्राचार्य ने की बैठक बिहारशरीफ : जिले के मरीजों को अब बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पावापुरी मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बहुत जल्द बेहतर चिकित्सा सेवा मिलनी शुरू हो जायेगी. मेडिकल कॉलेज की ओपीडी बहुत जल्द चालू हो जायेगी. इस दिशा में मेडिकल […]
कवायद. चिकित्सकों व प्राध्यापकों के साथ प्राचार्य ने की बैठक
बिहारशरीफ : जिले के मरीजों को अब बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पावापुरी मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बहुत जल्द बेहतर चिकित्सा सेवा मिलनी शुरू हो जायेगी. मेडिकल कॉलेज की ओपीडी बहुत जल्द चालू हो जायेगी. इस दिशा में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. मेडिकल कॉलेज की ओपीडी चालू करने के लिए सोमवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जेके दास ने मेडिकल कॉलेज में कार्यरत वरीय प्राध्यापकों व चिकित्सकों के साथ कॉलेज परिसर में बैठक की. बैठक में प्राचार्य डॉ. दास ने ओपीडी चालू करने की दिशा में रणनीति बनायी. मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जाय, इस बारे में चिकित्सकों से विचार विमर्श किया गया. कॉलेज में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिले इसके लिए प्राचार्य ने कई अहम मुद्दों पर वरीय प्राध्यापकों से भी विचार विमर्श किया.
हर तरह की चिकित्सा सेवा मिलेगी : प्राचार्य डॉ. दास ने बताया कि पावापुरी मेडिकल कॉलेज में रोगियों को हर तरह की चिकित्सा सेवा मिलेगी. बड़े-बड़े ऑपरेशन की भी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. दवा की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी.
विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. मरीजों को समय पर अच्छा इलाज मिले इसके लिए डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट बनायी जायेगी. हर रोग की
ओपीडी अलग-अलग संचालित होगी. संबंधित रोग के मरीज संबंधित ओपीडी में जाकर अपनी बीमारी का इलाज करा सकेंगे.
पड़ोसी जिले के लोगों को भी होगा फायदा
पावापुरी मेडिकल कॉलेज में
ओपीडी चालू हो जाने के बाद नालंदा वासियों को तो फायदा मिलेगा
ही, आसपास के जिले के
लोग भी लाभान्वित होंगे. नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई जिले के लोग भी अस्पताल में अपनी बीमारी का इलाज सहज रूप से करा सकेंगे. इन जिलों के लोगों को भी अब पटना जाने की जरूरत नहीं के बराबर पड़ेगी.
रोस्टर के मुताबिक ड्यूटी करेंगे डॉक्टर
ओपीडी में चिकित्सक रोस्टर के मुताबिक उपस्थित होकर मरीजों का इलाज करेंगे. अस्पताल में पंजीयन काउंटर, दवा वितरण काउंटर, पूछताछ काउंटर आदि भी उपलब्ध रहेंगे. प्राचार्य डॉ. दास ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन पूरी कोशिश करेगी कि कॉलेज की ओर से मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान की जाय.
एमसीआइ की टीम आयेगी कॉलेज : डॉ. दास ने बताया कि एमसीआइ ने चौथे बैच के लिए कॉलेज में छात्रों के नामांकन के लिए भी हरी झंडी प्रदान कर दी है. आधारभूत संरचना का जायजा लेने के लिए एमसीआइ की टीम पावापुरी मेडिकल कॉलज का दौरा निकट भविष्य में करेगी. डॉ दास ने बताया कि ओपीडी चालू करने की दिशा में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.