जिले में अपराधी हुए बेखौफ

हिलसा से पहले दीपनगर में श्यामा पावर के मालगोदाम पर बोला था हमला बिहारशरीफ : इन दिनों अपराधियों के हौसले काफी बढ़ते जा रहे हैं. इसका संकेत इस बात से मिलता है कि काफी दिनों से बंद डकैती की घटना एक बार फिर से शुरू हो गयी है. पिछले कुछ सालों से अपराधी डकैती की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 6:20 AM

हिलसा से पहले दीपनगर में श्यामा पावर के मालगोदाम पर बोला था हमला

बिहारशरीफ : इन दिनों अपराधियों के हौसले काफी बढ़ते जा रहे हैं. इसका संकेत इस बात से मिलता है कि काफी दिनों से बंद डकैती की घटना एक बार फिर से शुरू हो गयी है.
पिछले कुछ सालों से अपराधी डकैती की घटना को अंजाम देने को जोखिम भरा समझते थे. उन्हें इस बात का अंदेशा होता था कि थोड़ी से चूक होने व ग्रामीणों के जाग जाने के बाद उन्हें काफी नुकसान हो सकता है. व्हाट्सएप व फेसबुक के इस दौर में न जाने कौन घटना की सूचना चुपचाप तरीके से पुलिस तक पहुंचा दे. इसलिए पुलिस से घिर जाने का भी उन्हें डर सताता था, मगर अब स्थिति इसके उलट देखी जा रही है. अपराधियों में अब न तो ग्रामीणों का डर है और न ही पुलिस का.
अपराधी बेखौफ होकर डकैती की घटना को अंजाम देने लगे हैं. इसका ताजा उदाहरण हिलसा के नेमना टोला में डकैती की घटना है. इसके पूर्व सशस्त्र अपराधियों ने दीपनगर थाना क्षेत्र में स्थित श्यामा पावर के डीपो में घुस कर तीनों गार्डों को मारपीट कर जख्मी कर दिया था और नकदी समेत मोबाइल व अन्य सामान लूट कर फरार हो गये थे.
हरनौत की नवनिर्वाचित मुखिया पूनम देवी हत्याकांड व चंडी थाना क्षेत्र के रामपुर के निर्वाचित मुखिया के घर पर गोलीबारी की घटना भी इसी का नतीजा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
”आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. अपराधी चाहे कितने भी शातिर हो, पुलिस के चंगुल से बच नहीं सकते. हिलसा में हुई घटना में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए हिलसा के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चार टीमें बनायी गयी है. अपराधियों को चिह्नित कर छापेमारी की जा रही है. हिलसा के नेमना टोला की घटना में अपराधी लूटने की मकसद से नहीं, बल्कि मर्डर करने की नीयत से ही आये थे. जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधी जेल के शिकंजे के पीछे होंगे.”
कुमार आशीष, एसपी, नालंदा

Next Article

Exit mobile version