बिहारशरीफ : लहेरी पुलिस ने स्थानीय रामचंद्रपुर मुहल्ले में मंगलवार को छापेमारी कर एक गुमटी में गांजा बेचते एक व्यक्ति को धर दबोचा. इसकी जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी इमरान व सदर एसडीपीओ मो. सैफुर रहमान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामचंद्रपुर रोड में अजंता सिनेमा के पास एक गुमटी में धड़ल्ले से गांजा की बिक्री की जा रही है. इस सूचना के आधार पर लहेरी के थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने गुमटी को चिह्नित कर छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान स्थानीय शिवपुरी निवासी मुन्ना महतो को तीन किलो गांजा के साथ धर दबोचा. उन्होंने बताया कि कुछ गांजा को पैक बना कर बेचने के लिए रखा गया था, जबकि अन्य गांजा पॉलीथीन में था. गिरफ्तार मुन्ना महतो का पैतृक गांव नूरसराय बताया जाता है.