पावापुरी मोड़ के पास हुई घटना, ड्राइवर को लोगों ने पकड़ा
Advertisement
अनियंत्रित ट्रक ने बच्ची को रौंदा, हुई मौत
पावापुरी मोड़ के पास हुई घटना, ड्राइवर को लोगों ने पकड़ा बिहारशरीफ/गिरियक : एनएच 31 पर गिरियक थाना क्षेत्र के पावापुरी मोड़ के पास एक स्कल जा रही 12 वर्षीया किशोरी को ट्रक ने कुचल दिया. घायल बच्ची को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया, जहां बच्ची की मौत हो गयी. […]
बिहारशरीफ/गिरियक : एनएच 31 पर गिरियक थाना क्षेत्र के पावापुरी मोड़ के पास एक स्कल जा रही 12 वर्षीया किशोरी को ट्रक ने कुचल दिया. घायल बच्ची को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया, जहां बच्ची की मौत हो गयी. बताया जाता है कि पावापुरी मोड़ निवासी लोरिक यादव की 12 वर्षीया पुत्री खुशबू पढ़ने के लिए स्कूल जा रही थी. सड़क पार करने के दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने खुशबू को कुचल दिया. इस हादसे में बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने ट्रक को पकड़ा.
ट्रक के ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसे पुलिस को सौंप दिया गया है.
इस हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए सड़क जाम हो गयी. घायल बच्ची के साथ सदर अस्पताल पहुंची खुशबू की मां व अन्य सगे-संबंधियों का रो-रो कर बुरा हाल था. खुशबू की मां रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी. कई महिलाएं उसे ढ़ांढ़स बंधाने में जुटी थी. गिरियक के थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement