विकास योजनाओं में लाएं तेजी: जिलाधिकारी
सिलाव : जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम ने 14 जुलाई को सिलाव के प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय एवं नगर पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालयों में चल रही विभिन्न योजनाओं के प्रगति का जायजा लिया व योजनाओं से संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अनेकों सुझाव दिया. नगर […]
सिलाव : जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम ने 14 जुलाई को सिलाव के प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय एवं नगर पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालयों में चल रही विभिन्न योजनाओं के प्रगति का जायजा लिया व योजनाओं से संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अनेकों सुझाव दिया. नगर पंचायत के लिए बन रहे नये भवन के धीमी कार्य से असंतोष जाहिर किया तथा जल्द से जल्द भवन के अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया.
नगर पंचायत को होल्डिंग टैक्स वसूली में कमी को देख कर तेजी लाने को कहा. अंचल कार्यालय का भी जायजा लिया. आरटीपीएस काउंटर का भी जायजा लिया तथा काम में तेजी एवं स्वच्छता पूर्वक करने का दिशा-निर्देश काउंटर कर्मी को दिया. सभी कार्यालयों में लेखा-जोखा की जानकारी लिया.
नगर पंचायत के द्वारा लगायी जा रही एलइडी लाइट की भी जानकारी ली और कहा कि सर्वप्रथम सिलाव बाइपास तथा बाजार में प्राथमिकता देकर कार्य को तीव्र गति से पूरा करें. निरीक्षण के क्रम में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा, सिटी मैनेजर संजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अलख निरंजन एवं अंचलाधिकारी शैलेश कुमार मौजूद थे.