बिना सूचना के सिलाव नगर पंचायत फीडर 10 घंटे बंद
विभाग पर मुकदमे की हुई तैयारी ... सिलाव : बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी के कारण गुरुवार को सिलाव नगर पंचायत के फीडर का बिजली लोगों को बिना सूचना का बिजली 10 घंटा बंद कर दिया गया. जिसके कारण बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग पीने के पानी के लिए […]
विभाग पर मुकदमे की हुई तैयारी
सिलाव : बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी के कारण गुरुवार को सिलाव नगर पंचायत के फीडर का बिजली लोगों को बिना सूचना का बिजली 10 घंटा बंद कर दिया गया. जिसके कारण बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग पीने के पानी के लिए इधर-उधर दौड़ते हुए देखा गया. लोग गरमी के कारण अपने-अपने घरों से बाहर पंखा झलते देखे गये. नियम के अनुसार अगर बिना सूचना के विभाग बिजली बंद करती है
तो बिजली विभाग को प्रत्येक उपभोक्ता को 36 रुपया घंटा हिसाब से वापस करना होगा. बिजली बंद रहने के कारण इक्जीक्युटिव इंजीनियर राजगीर और जेई सिलाव पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सिलाव बाजार में पोल पर बल्ब लग रहा है. जिसके कारण बिजली काटी गयी थी. यह अधिकारी की मनमानी नहीं
तो और क्या है पोल पर तो ट्रांसफार्मर से भी लाइन काट सकता है. मगर अधिकारी ने पूरे नगर पंचायत का लाइन 10 घंटा काट रखा. सोराकोठी मोहल्ले के उपभोक्ताओं ने विभाग पर मकदमा करने की तैयारी कर ली है. इस घटना की सूचना जिलाधिकारी को भी दी गयी है.
