जनता के सपनों को साकार करेगी पार्टी : पप्पू यादव
जन अधिकार पार्टी (लो) का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजगीर में शुरू पार्टी ने लिया परिवर्तन का संकल्प दो हजार से अधिक कार्यकर्ता हो रहे शामिल जन अधिकार टाइम्स का हुआ विमोचन राजगीर : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि जिस दिन बिहार में […]
जन अधिकार पार्टी (लो) का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजगीर में शुरू
पार्टी ने लिया परिवर्तन का संकल्प
दो हजार से अधिक कार्यकर्ता हो रहे शामिल
जन अधिकार टाइम्स का हुआ विमोचन
राजगीर : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि जिस दिन बिहार में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक मजबूत विकल्प बन जायेगी, उस दिन पूरा देश जन अधिकार पार्टी (लो) को विकल्प चुन लेगा. आज राजगीर के अतंर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में पार्टी के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) ही आम लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है.
आम जनता के सपनों को साकार कर सकती है.
करीब दो हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि नैतिकता के बिना व्यक्ति का निर्माण संभव नहीं है. पार्टी की मूल ताकत कार्यकर्ताओं का भरोसा, विश्वास और उत्साह है. इसी के सहारे परिवर्तन की लड़ाई लड़ी जा सकती है. सांसद श्री यादव ने उन सभी साथियों के प्रति आभार वयक्त किया,
जिन्होंने उनकी अनवरत और लंबी संघर्ष यात्रा में साथ दिया.
उन्होंने कहा कि मगध की धरती से संपूर्ण विश्व को प्रकाश मिलता रहा है. बदलाव और परिवर्तन की नयी राह मिलती रही है. जन अधिकार पार्टी (लो) भी आज मगध की धरती राजगीर से बदलाव और आंदोलन की शुरूआत कर रही है. दो दिनों के प्रशिक्षण शिविर के मंथन से संभावनाओं की कई राहें निकलेगी.
उनमें श्रेष्ठ राह के सहारे पार्टी आम आदमी के मान,सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ेगी. श्री यादव ने कहा कि जो व्यक्ति विचार से नहीं जुड़ सकता है, उनके साथ पार्टी खड़ी नहीं हो सकती है. शिविर को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी (लो) के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह ने कहा कि सामाजिक,आर्थिक,राजनीतिक और सांस्कृतिक परिवर्तन की दिशा प्रशिक्षण शिविर में निर्धारित होगी. प्रशिक्षण शिविर को वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल और सामाजिक कार्यकर्ता वशिष्ठ द्विवेदी ने भी संबोधित किया. दिलीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि नया भारत बनाना है
तो नया बिहार बनाना ही होगा. उन्होंने भारतीय दार्शनिक परंपराओं को शानदार बताते हुए कहा कि इसकी पहचान बुद्ध, रैदास, कबीर, अंबेदकर और ज्योतिबा फूले की विचार परंपरा से है. देश को विचार परंपरा के नये विकल्पों की तलाश करनी होगी. भारत की वैज्ञानिक पिछड़ेपन की वजह हमारी सामाजिक व्यवस्था थी. हालांकि फूले और अांबेडकर की वजह से ज्ञान तक हर व्यक्ति की पहुंच आसान हुई और इसका जीवन के हर क्षेत्र में दिखायी पड़ रहा है. वहीं शिविर को संबोधित करते हुए समाज विज्ञानी वशिष्ठ द्विवेदी ने कहा कि परिवर्तन शीलता धरती का स्वभाव है. मानवीय व्यवहार है.
हमें यह तय करना होगा कि कौन सा बदलाव समाज के हित में है. उन्होंने कहा कि मानव कल्याण का एकमात्र पथ अध्यात्म है और इसी कार्य के सहारे मानवीय कष्टों का निवारण संभव है. श्री द्विवेदी ने कहा कि नैतिकता मनुष्य का आभूषण है. नैतिकता के बिना कुछ भी संभव नहीं है. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखलाक अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुपति प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, महासचिव राजेश रंजन पप्पू, प्रदेश प्रधान महासचिव एजाज अहमद, पप्पू खान, राजेश झा, संजय चंद्रा, राघवेंद्र कुशवाहा, अजय कुमार बुल्गानिन, मंजय लाल राय, आफताब आलम, अमर नाथ झा, और अशोक वर्मा भी मौजूद थे.
पत्रिका का लोकार्पण :
राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के मौके पर पार्टी की मासिक पत्रिका ‘जन अधिकार टाइम्स’ का लोकार्पण भी सांसद पप्पू यादव और अन्य गणमान्य अतिथियों ने किया.