साइबर ठगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने की छापेमारी

कतरीसराय : साइबर ठगों के घरों में गुरुवार की देर रात्रि नालंदा पुलिस व कतरीसराय थाना की पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी. बताया जाता है कि बिहारशरीफ में पकड़े गये साइबर ठगों की निशानदेही पर कतरीसराय बाजार निवासी ज्वाला प्रसाद के पुत्र सुनील कुमार गुप्ता के घरों में छापेमारी की गयी, लेकिन पुलिस को खाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 1:02 AM

कतरीसराय : साइबर ठगों के घरों में गुरुवार की देर रात्रि नालंदा पुलिस व कतरीसराय थाना की पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी. बताया जाता है कि बिहारशरीफ में पकड़े गये साइबर ठगों की निशानदेही पर कतरीसराय बाजार निवासी ज्वाला प्रसाद के पुत्र सुनील कुमार गुप्ता के घरों में छापेमारी की गयी, लेकिन पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा.

साइबर ठग भागने में सफल रहे. ज्ञात हो कि इन दिनों कतरीसराय साइबर अपराधियों का कैपिटल बन गया है. यहां आये महीने और दिन दूसरे राज्यों की पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आती है और कतरीसराय पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी करती है. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगती है. इसका एक ही कारण यह है कि थाने में पदस्थापित विभीषण द्वारा पुलिस द्वारा कार्रवाई की सभी सूचनाएं समय से पहले अपराधियों तक पहुंचा दी जाती है.
तू डाल-डाल, मैं पात-पात वाली कहावत यहां पुलिस और साइबर अपराधियों के बीच चल रही है. इस शह और मात के खेल में पुलिस हर बार मात खा ही जाती है. असम राज्य के कामरूप मेट्रो सिटी की पुलिस इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक सप्ताह से बिहारशरीफ में कैंप कर रही है. लेकिन अपराधी हर बार पुलिस की पकड़ से बच निकलते हैं. कतरीसराय कभी वैद्यों के शहर के रूप में विख्यात रहा है, लेकिन आज यह साइबर अपराधियों का गढ़ बन गया है. इस धंधे में कतरीसराय डाकघर की भी अहम भूमिका है.

Next Article

Exit mobile version