नालंदा खंडहर वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल

बिहारशरीफ : विश्व प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर को यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल कर लिया गया है. ऑर्केलियोजिकल विभाग, पटना के डिप्टी सुपरिटेंडिंग व नालंदा म्यूजियम के पुरातत्वविद एमके सक्सेना ने भी इसकी पुष्टि की है. जैसे ही नालंदा खंडहर के विश्व धरोहर में शामिल होने की खबर मिली, जिले में खुशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 1:05 AM

बिहारशरीफ : विश्व प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर को यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल कर लिया गया है. ऑर्केलियोजिकल विभाग, पटना के डिप्टी सुपरिटेंडिंग व नालंदा म्यूजियम के पुरातत्वविद एमके सक्सेना ने भी इसकी पुष्टि की है. जैसे ही नालंदा खंडहर के विश्व धरोहर में शामिल होने की खबर मिली, जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी. नालंदा खंडहर वर्ल्ड

नालंदा खंडहर वर्ल्ड हेरिटेज….
हेरिटेज में शामिल होनेवाला बिहार का दूसरा और भारत का 26वां है. यूनेक्सो की संख्या आइकोमॉस के एक्सपर्ट मो मसाया मसूई के नेतृत्व में 26 अगस्त, 2015 को एक जांच दल ने नालंदा खंडहर का निरीक्षण किया था. नालंदा खंडहर से जुड़े व्यक्तियों व समूहों के साथ बैठक कर इसके विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की थी. 27 अगस्त, 2015 को जांच दल ने खंडहर के आसपास के अन्य पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भी जायजा लिया था. उसी दिन राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन हॉल में खंडहर के आसपास के ग्रामीणों, रिक्शा चालकों,
तांगा चालक, दुकानदारों व जनप्रतिनिधियों के साथ मो मसाया मसूई एवं एएसआइ की टीम की बैठक हुई थी. जांच दल इस बात से प्रभावित थे कि जिले के सभी लोग अपनी इस गौरवमयी विरासत को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल करवाने के लिए सब कुछ करने व सहने को तैयार है. नालंदा से लौटने के बाद आइकोमॉस की टीम ने नालंदा खंडहर का एक वीडियो फिल्म बना कर मांगी थी, जिसे तत्काल उपलब्ध करा दिया गया. तभी से नालंदा खंडहर में वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल होने की संभावना बढ़ गयी थी. डीएम डॉ त्याग राजन एसएम ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए जिलेवासियों को बधाई दी है.
ऑर्कियोलॉजिस्ट आॅफिस ऑफ द जनरल ऑर्कियोलॉजिस्ट सर्वे ऑफ इंडिया केे असिस्टेंट सुपरिटेंडिंग डॉ सुजीत नयन ने कहा कि ऑर्कियोलॉजिक साइट ऑफ नालंदा महाविहार वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल हो गया है. यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी ने अपने 40वें सेशन के दौरान इसे वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल कर लिया है.”

Next Article

Exit mobile version