बिहार : नालंदा में लहराया पाकिस्तान का झंडा, गिरिराज ने कहा- बर्दाश्त नहीं करेगा देश
नालंदा : बिहार के नालंदा मेंएकघरकी छत पर पाकिस्तान का झंडा लहरातागया.जिसको लेकर स्थानीय लोगो में गुस्सा देखा जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक घर की छत पर बुधवार की देर रात से पाकिस्तान का झंडालहरातेहुए देखा गया.इसकेबादआज सुबह सूचनापर पहुंचीपुलिसनेघर की छत से पाकिस्तानी झंडे को हटा दिया है. उधर, इस मामले पर […]
नालंदा : बिहार के नालंदा मेंएकघरकी छत पर पाकिस्तान का झंडा लहरातागया.जिसको लेकर स्थानीय लोगो में गुस्सा देखा जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक घर की छत पर बुधवार की देर रात से पाकिस्तान का झंडालहरातेहुए देखा गया.इसकेबादआज सुबह सूचनापर पहुंचीपुलिसनेघर की छत से पाकिस्तानी झंडे को हटा दिया है. उधर, इस मामले पर ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. साथ ही कहा है कि देश यह बर्दाश्त नहीं करेगा.
गिरिराज सिंह ने कहा कि छद्म धर्मनिरपेक्ष, इंटॉलरन्स ड्रामा और नीतीश जी के सोच से पाकिस्तानी झंडा उनके ही गृह क्षेत्र में फहड़ा दिया गया. ये देश बर्दाश्त नहीं करेगा.
छद्म धर्मनिरपेक्ष,इंटॉलरन्स ड्रामा और नीतीश जी के सोच से पाकिस्तानी झंडा उनके ही गृह क्षेत्र में फ़हड़ा दिया गया। ये देश बर्दाश्त नहीं करेगा
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) July 21, 2016
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक मामला बिहारशरीफ शहर के वार्ड नंबर- 36 के जामा मस्जिद के पास खरादी मुहल्ले का है.जहांएकघर की छत पर खुलेआम पाकिस्तानी झंडा लहाराये जानेकेबाद से स्थानीय लोगों में खासा आक्रोशहै. स्थानीयलोगोंनेइसकी सूचना आज सुबह पुलिस को दी. जिसके बादपुलिसने पाकिस्तानी झंडेको घर की छतसेहटादियाहै.
स्थानीयलोगोंकाकहना है कि अगर जिला प्रशासन और बिहार सरकार इस परआगे की कार्रवाई नहीं करती है तो वे सड़क पर उतर कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. फिलहाल पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हालांकि खबर लिखे जाने तक इस घटनाकोलेकर पुलिस के किसी भी अधिकारीकीओर से कोई भी पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है.
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही जम्मू-कश्मीर में एक आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था जिसके बाद से लगातार विरोध प्रदर्शन का दौर देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी है. इससे पहले भी पटना में मुस्लिम संगठन से जुड़े लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की थी. इस मामले में पटना पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था.