15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक झंडा फहराने पर दो गिरफ्तार

बिहारशरीफ : शहर के खरादी मोहल्ले में एक घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा फहराया गया. गुरुवार की सुबह इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उस झंडे को तुरंत हटा दिया और घर की मालकिन शबाना अनवर और उसके रिश्तेदार शाकिब अनवर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य आरोपित पाक झंडा फहराने… अभी फरार […]

बिहारशरीफ : शहर के खरादी मोहल्ले में एक घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा फहराया गया. गुरुवार की सुबह इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उस झंडे को तुरंत हटा दिया और घर की मालकिन शबाना अनवर और उसके रिश्तेदार शाकिब अनवर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य आरोपित

पाक झंडा फहराने…
अभी फरार है. घटना की सूचना पाने के बाद पटना से पहुंचे आइजी नैयर हसनैन खां ने पाकिस्तानी झंडा होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि इस तरह का कुकृत्य करनेवालों या अशांति फैलानेवालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि भले ही पाकिस्तानी झंडा फहराने की मंशा न हो, मगर शांति भंग करने की कोशिश की गयी है, जो कानूनी धाराओं के तहत आता है.
आइजी के साथ डीआइजी शालीन भी मौजूद थे. वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएम डाॅ त्याग राजन ने कहा कि ऐसा अज्ञानतावश हुआ है, फिर भी जिला प्रशासन इस मामले में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. खरादी मोहल्ले के नौशाद अनवर, शबाना अनवर व शाकिब अनवर को आरोपित बनाया गया है. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि गृहस्वामी द्वारा मन्नत मांगने और उसी सिलसिले में झंडा लगाये जाने की बात सामने आयी है. घर की मालकिन शबाना अनवर का भाई नौशाद अनवर ने एक शेखर नाम के टेलर्स से यह झंडा बनवाया था. टेलर ने अज्ञानतावश झंडे में उजला रंग लगा दिया है. टेलर को पता नहीं है कि पाकिस्तान का झंडा कैसा होता है. उसने तो बस आकर्षक डिजाइनिंग के चक्कर में पाकिस्तान के जैसा झंडा बना दिया. एसपी ने कहा कि फिर भी गृहस्वामी के खिलाफ देशद्रोह का मामला चलेगा. एसपी ने बताया कि झंडा कई दिन पूर्व ही लगाया गया था. मगर सिलाई के दौरान उसमें उजला रंग भी जोड़ दिया गया है. एसपी व डीएम ने कहा इस मामले को तूल देने की जरूरत नहीं है. दुर्भावना जैसी कोई बात भी नहीं है. पुलिस इस संबंध में अपनी कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें