सर्किट हाउस में शिफ्ट हुए डीएम
आग, धुआं, गरमी तीनों बेहाल थे, जबकि आग से घिर जाने से पत्नी बदहवास हो गयी थी.डीएम आवास में आग लगने से हुए नुकसान को दूर करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. हादसे के बाद हाल-चाल जानने के लिए बेताब रहे लोग बिहारशरीफ. आवास में आग लगने और सारा सामान खाक हो […]
आग, धुआं, गरमी तीनों बेहाल थे, जबकि आग से घिर जाने से पत्नी बदहवास हो गयी थी.डीएम आवास में आग लगने से हुए नुकसान को दूर करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है.
हादसे के बाद हाल-चाल जानने के लिए बेताब रहे लोग
बिहारशरीफ. आवास में आग लगने और सारा सामान खाक हो जाने की घटना के बाद रात्रि के करीब तीन बजे डीएम, उनकी पत्नी व चाचा पास ही स्थित सर्किट हाउस में शिफ्ट हो गये. आग, धुआं, गरमी तीनों बेहाल थे, जबकि आग से घिर जाने से पत्नी बदहवास सी हो गयी थी.डीएम आवास में आग लगने से हुए नुकसान को दूर करने व टूटे-फूटे फर्नीचर,किबाड़,पंखा,एसी आदि के मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. आवास को फिर से दुरुस्त करने के लिए कई कर्मी लगे हुए हैं.
पटना से लेकर नालंदा के लोग हाल-चाल जानने को उत्सुक
जैसे ही डीएम आवास में आग लगने की जानकारी मिली, लोग डीएम,उनकी पत्नी के साथ ही वहां रह रहे कर्मियों व सुरक्षा गार्डों का हाल-चाल जानने के लिए टेलीफोन व मोबाइल घनघनाने लगे. जिले के अधिकारियों के अलावा पटना के वरीय अधिकारी भी डीएम साहब व उनकी पत्नी के बारे में जानने को बेताब थे.