बिहारशरीफ : चिकसौरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र अपराधियों का पीछा कर उन्हें दबोच लिया. पुलिस ने दो अपराधियों को दो देसी राइफल,गोली के साथ गिरफ्तार किया. मामले में पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि चिकसौरा के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी राइफल लिये किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष डीपीसी रंजीत कुमार सिंह,धर्मेंद्र कुमार सिंह,
सिकंदर यादव को साथ लेकर अपराधियों का पीछा किया. कोरावां गांव के दक्षिण कंजास खंधा में पुलिस ने एक अपराधी तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के फरूकुसराय निवासी स्व. मुन्ना लाल यादव के पुत्र अशोक प्रसाद को एक लोडेड देसी राइफल के साथ गिरफ्तार किया. उसके साथ रहे दूसरे अपराधी राइफल फेंक कर फरार हो गये. पकड़े गये अपराधी अशोक प्रसाद की निशानदेही पर फरुकुसराय में छापेमारी कर पुलिस उसके साथी नवल प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने 315 बोर की एक गोली व खोखा भी बरामद किया है.