भूमि विवाद में एक की मौत
दर्जनों राउंड चली गोलियां, दो गिरफ्तार मृतक होमगार्ड का जवान था थरथरी : थाना क्षेत्र के त्रिभूवन विगहा गांव में रविवार की सुबह भूमि विवाद में दो गुटों के बीच चली गोली एक की मौत और चार घायल हो गये. करीब दर्जनों राउंड गोली चली, जिसमें कामेश्वरप्रसाद को सिने में एक गोली लगी. घायल श्री […]
दर्जनों राउंड चली गोलियां, दो गिरफ्तार
मृतक होमगार्ड का जवान था
थरथरी : थाना क्षेत्र के त्रिभूवन विगहा गांव में रविवार की सुबह भूमि विवाद में दो गुटों के बीच चली गोली एक की मौत और चार घायल हो गये. करीब दर्जनों राउंड गोली चली, जिसमें कामेश्वरप्रसाद को सिने में एक गोली लगी. घायल श्री प्रसाद को इलाज के लिए बिहारशरीफ ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत.
सूत्रों ने बताया कि दो माह पूर्व दुलारचंद उर्फ दुल्ली प्रसाद ने शैलेंद्र प्रसाद एवं सत्येंद्र प्रसाद दोनों सगे भाइयों से डेढ़ कट्ठा जमीन खरीदी थी. कुछ दिन पहले प्राइवेट अमीन से दोनों पक्षों की मौजूदगी में मापी कर खेत में मेड़ दिया गया था. रविवार की सुबह कामेश्वर प्रसाद मेड़ तोड़ कर अपने खेत में मिला लिया. जमीन झूलन विगहा के बिगहातर खंधा में था. कामेश्वर प्रसाद होमगार्ड के जवान व दूल्ली प्रसाद के बीच विवाद बढ़ गया.
दोनों के बीच पहले मारपीट होने लगी. फिर गोलीबारी होने लगी. उसी दौरान कामेश्वर प्रसाद को एक गोली सिने को भेदते हुए पीठ के पीछे से निकल गयी. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के अंजनी प्रसाद, गुडडू प्रसाद, रामनरेश प्रसाद एवं रविंद्र घायल हो गये. इस बात की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच कर सभी को प्राथमिक स्थास्थ्य केंद्र थरथरी में भरती कराया गया. जहां से अंजनी प्रसाद व गुड्डू प्रसाद को सदर अस्पताल बिहार शरीफ रेफर कर दिया गया. इधर थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि घटनास्थल दर्जनों राउंड गोली चली है़ मामले में रविंद्र प्रसाद व रामनरेश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है।