profilePicture

डकैतों ने कहा, तुम्हारे आदमी को मारने की सुपारी मिली है

राजगीर : स्थानीय थाना क्षेत्र के महदेवा गांव में शनिवार की रात्रि में प्रो. संजय सिंह के घर में सात-आठ की संख्या में रहे डकैतों ने घर की की महिलाओं को बंधक बना कर सात लाख की संपत्ति लूट ली. प्रो. संजय सिंह दो भाई हैं. एक भाई पटना में रहते हैं. जबकि संजय सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 3:55 AM

राजगीर : स्थानीय थाना क्षेत्र के महदेवा गांव में शनिवार की रात्रि में प्रो. संजय सिंह के घर में सात-आठ की संख्या में रहे डकैतों ने घर की की महिलाओं को बंधक बना कर सात लाख की संपत्ति लूट ली. प्रो. संजय सिंह दो भाई हैं. एक भाई पटना में रहते हैं. जबकि संजय सिंह जो पहले किसान कॉलेज में प्रोफेसर थे. घर में स्कूल खोले हुए हैं. घटना की रात्रि दोनों भाई घर में नहीं थे. सिर्फ महिलाएं घर में थी. घटना की जानकारी देते हुए प्रो. संजय सिंह की पत्नी आभा सिंह और उनकी मां ने प्रवेश कर गये . घर की महिलाओं से डकैतों ने कहा कि तुम लोग शांति से बैठे रहो और हमें अपना काम करने दो.

सभी डकैती नकाबपोश थे. पिस्टल की नोंक पर महिलाओं से बक्से और अलमीरा खुलवाया और गहने व पैसे लूट लिये. डकैतों ने चांदी के गणपति भगवान को भी नहीं छोड़ा. डकैतों को घर के बारें में पूरी जानकारी थी. डकैतों ने प्रो. संजय की बड़ी बेटी रिया का नाम लेते हुए कहा कि उसके सैमसंग का नया मोबाइल खरीदी है. वह कहां है. रिया ने सैमसंग का मोबाइल शनिवार को ही खरीदी थी. महिलाओं ने बताया कि घर का मुख्य दरबाजा अंदर से बंद था

और अंदर का दरवाजा खुला हुआ था. डकैत भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे थे और कह रहे थे कि हमें तुम्हारे आदमी को मारने की सुपारी मिली है. आदमी नहीं मिला है. इसिलए यह सब करना पड़ रहा है. डकैत जाते -जाते कह गये कि किसी का नाम दोगी तो फिर आयेंगे और जान मार देंगे. इस घटना में करीब 60 भर चांदी के गहने, 20 भर सोने के गहने और 20 हजार नकद लेकर डकैत फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इंस्पेक्टर उदय शंकर ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन चार बिंदू अहम है.

घर में जबकि कोई पुरुष नहीं थे. घर का दरवाजा खुला रखना, डकैतों ने गृहस्वामी की बेटी रिया का नाम कैसे लिया और यह कैसे जाना कि घर में नया मोबाइल आया है.
किसी के साथ मारपीट नहीं हुई और घर का सारा सामान लूट लिया गया. डकैत आराम से निकल गये और कोई शोरगूल नहीं हुई. घर के पीछे स्कूल की ओर से किसी आदमी भागते हुए देख लोग भैंस चुराने वाला समझ कर हल्ला किया था. आभा सिंह के बयान के आधार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

Next Article

Exit mobile version