चहुंमुखी विकास की मांगी दुआ
आयोजन. लंगोट मेले का समापन, लोगों की उमड़ी भीड़ गाजे बाजे के साथ लोग पहुंचे बाबा के दरबार बिहारशरीफ. सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज की ओर से बाबा मणिराम के अखाड़े पर लंगोट चढ़ाये गये. कॉलेज के प्राचार्य राजकुमार मजूमदार ने बाबा मणिराम के दरबार में लंगोट अर्पण किये. उन्होंने कॉलेज के चहुंमुखी विकास की कामना […]
आयोजन. लंगोट मेले का समापन, लोगों की उमड़ी भीड़
गाजे बाजे के साथ लोग पहुंचे बाबा के दरबार
बिहारशरीफ. सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज की ओर से बाबा मणिराम के अखाड़े पर लंगोट चढ़ाये गये. कॉलेज के प्राचार्य राजकुमार मजूमदार ने बाबा मणिराम के दरबार में लंगोट अर्पण किये.
उन्होंने कॉलेज के चहुंमुखी विकास की कामना की. इससे पहले कॉलेज परिवार गाजे बाजे के साथ बाबा के दरबार में पहुंचे. बाबा के दरबार में पहुंचकर पहले विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी. इसके बाद लंगोट अर्पण किया गया. उपस्थित लोगों ने बाबा के जयकारे लगाये. श्री मजूमदार ने कहा कि बाबा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. इनके दरबार में आने वाले सभी लोगों का कल्याण हुआ है.इस अवसर पर श्रीकांत प्रसाद,प्रो. अवध बिहारी प्रसाद,डॉ.उमेश प्रसाद,डॉ. महेश प्रसाद सिंह,डॉ. राजकिशोर गुप्ता ,श्रीमती सुनैना देवी, अमलेश कुमार,सरोज सिन्हा,एकता प्रियदर्शनी ,राजकुमार,राजेन्द्र प्रसाद,भगवान कुमार,प्रदीप कुमार,अवधेश प्रसाद आदि मौजूद थे.
बिहारशरीफ. बाबा मणिराम के अखाड़ा पर लगने वाला सात दिवसीय लंगोट में सोमवार को संपन्न हो गया. लंगोट मेला 19 जुलाई से शुरू हो कर 25 जुलाई को समाप्त हो गया. अंतिम दिन सोमवार को भी कई संस्थानों व मोहल्ले द्वारा लंगोट जुलूस निकाला गया. लंगोट मेला के दौरान शांति व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.
सात दिनों तक चले मेले में सभी धर्म के लोगों ने बाबा मणि राम अखाड़ा पर लंगोट चढ़ाया और बाबा से दुआ मांगी. इस अवसर पर शहर में पहली बार गंगा आरती का भी आयोजन किया गया. बनारस से आये पुजारियों ने गंगा आरती के कार्यक्रम को पूरे विधि विधान के साथ किया. इसके लिए बाबा मणि राम अखाड़ा परिसर स्थित सूर्य तालाब को चुना गया था. सभी जाति व धर्म के लोगों ने गंगा आरती का दृश्य देखा.